भागलपुर
रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर03 जुलाई 2023*कुख्यात कपिल यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्या लूट डकैती सहित कई कांडों में था नामजद*
भागलपुर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से जिले के टॉप टेन अपराधियों में एक कुख्यात कपिल यादव को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। वहीं देर रात चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पांच कुर्की वारंटी सहित एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। वही कुख्यात अपराधी कपिल यादव पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी सहित अन्य मामले दर्ज हैं। कपिल की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता के रूप में पुलिस देख रही है। वही इसके अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ किया गया है। वही इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जल्द ही छापेमारी करने की रणनीति तैयार कर रही है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
अनूपपुर28सितम्बर25*स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- राज्यमंत्री श्री जायसवाल
अयोध्या28सितम्बर25*विधायक की शिकायत पर शासन ने एस डी एम विकाश दुबे के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस