May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर03अप्रैल24*स्वीप को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ की गई बैठक*

भागलपुर03अप्रैल24*स्वीप को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ की गई बैठक*

भागलपुर समाहरणालय बिहार शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर03अप्रैल24*स्वीप को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ की गई बैठक*

भागलपुर 03 अप्रैल 2024. लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवम् भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डॉ नवल किशोर चौधरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, भागलपुर की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में स्वीप एवं वाहन कोषांग को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वीप गतिविधि जिला कैलेंडर के अनुसार आयोजित करवाने एवं प्रतिवेदन फोटो के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखंड स्तर पर एक मॉनेटिंग सेल बनाया जाए जिसमें सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को संबद्ध किया जाए।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के लिए जिला स्तर से तिथिवार स्वीप कैलेंडर जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त भी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यक्रम आयोजित करवा सकते हैं । सभी मतदान केंद्र भवनों के लिए दो-दो बैनर उपलब्ध कराए गये हैं। लॉ भी.टी.आर. वाले मतदान केन्द्रों पर पांच-पांच बैनर लगाया जाना है इसके लिए अतिरिक्त शेष तीन-तीन बैनर स्वीप कोषांग से प्राप्त कर लॉ भी.टी.आर. वाले मतदान केंद्र भवन पर लगवा दिया जाए। चुनाव चौपाल, घर-घर भ्रमण कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता, कैंडल मार्च, मसाल जुलूस, मानव श्रृंखला, रंगोली, प्रभात फेरी, साइकिल रैली, शपथ समारोह के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा सकता है।
चुनाव के लिए वाहन उपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के वाहन मालिकों के नाम मोबाइल नंबर पता प्राप्त कर लेने तथा उनसे चुनाव के अवसर पर वाहन उपलब्ध कराने की सहमति पत्र प्राप्त कर लेने का निर्देश दिए। वाहन को ईंधन की आपूर्ति लॉग बुक का संधारण कर किया जाएगा और लोग बुक में संधारित दूरी के अनुसार ही ईंधन की आपूर्ति मान्य होगी।
बैठक में नगर आयुक्त श्री नितिन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

About The Author