October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर02जून24*जमीनी विवाद केस हुआ दर्ज नामजद को पुलिस पकड़ने के लिए कर रही है छापेमारी*

भागलपुर02जून24*जमीनी विवाद केस हुआ दर्ज नामजद को पुलिस पकड़ने के लिए कर रही है छापेमारी*

भागलपुर02जून24*जमीनी विवाद केस हुआ दर्ज नामजद को पुलिस पकड़ने के लिए कर रही है छापेमारी*

सन्हौला भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

जमीनी विवाद में सड़क किया गया था जाम एक पक्ष के द्वारा केस कराया गया दर्ज नामजद को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी वही प्रथम पक्ष का चल रहा है इलाज मामला बिहार के भागलपुर जिले के
सन्हौला क्षेत्र-घोघा मुख्य मार्ग स्थित बथानी मोड़ के पास विवादित जमीन पर दखल को लेकर शुक्रवार को दो पक्षो मे हिंसक झड़प और जमकर लाठी चली थी।मामले को लेकर एक पक्ष रमासी निवासी बाबूलाल तांती ने पवन कुमार, राजहंस मंडल, शबनम कुशवाहा, रविकांत चौधरी, अजय मंडल, अंशु कुमार सहित 20 अज्ञात के विरुद्ध केश दर्ज कराया है।वही प्रथम पक्ष इलाजरत है।
मामला था कि शुक्रवार कि हिंसक झड़प मे डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के जख़्मी होने की सुचना है। जख़्मी शबनम कुमारी(33), पिता स्व. दिनेश चौधरी ग्राम कंझीया, थाना नाथनगर निवासी उमाकांत चौधरी( 40) की स्थिति गंभीर बताई जाती है। अन्य जख़्मी में रिशु राज (11) सहित रमासी गांव के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं। दूसरे पक्ष के आक्रोशित दर्जनों लोग सडक पर उतर गए और रमासी बथानी मोड़ पर एसएच 84 के बीचोंबीच बांस-बल्ला व टायर रखकर दर्जनों महिला पुरुष, बच्चे लाठी- डंडे लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे और मुख्य मार्ग पर पुरे एक घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा जिस कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर सुचना पाकर सन्हौला थानाध्यक्ष चन्दन कुमार, सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया,सुचना पाकर सन्हौला अंचलाधिकारी रजनीश चंद्र राय, फाजीलपुर-सकरामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय मंडल जाम स्थल पर पहुँचे और आक्रोशित ग्रामीणों को सही इंसाफ दिलाने का श्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया उसके बाद लोगों ने जाम तोड़ा।
कुछ दिन पूर्व विवादित उक्त जमीन पर हुआ था तोड़फोड़ :-
जानकारी के मुताविक उक्त जमीन वर्षों से विवादित और परती था, पिछले कुछ महीनों से जमीन पर प्लॉटिंग का कार्य चल रहा था, खम्भा-खुटी, पीलर एवं पायलिंग का कार्य कराया जा रहा था। दूसरे पक्ष के लोगों ने उक्त जमीन को अपना कहकर धावा बोल दिया था और जमीन पर रखे सारे सामान, पीलर व पायलिंग को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। सन्हौला थाना द्वारा मामले में दोनों पक्षो को कागज प्रस्तुत करने की बात कही गई थी। उस मामले को लेकर दोनों पक्षो में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। उक्त जमीन का मापी करने शुक्रवार को अंचल का सरकारी अमीन गया हुआ था, इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने धावा बोल दिया। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। सूत्र के मुताविक अभी भी दोनों पक्षो में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सभी जख़्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में भर्ती कराया गया, सन्हौला के डाक्टरों ने गंभीर रूप से जख़्मी सबनम को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया था। केस में नामजद को
पुलिस पकड़ने लिए छापेमारी कर रही है।

Taza Khabar