*भागलपुर ब्रेकिंग
भागलपुर01फरवरी24*लुटेरे ने महिला से उड़ाये ढाई लाख रुपए के गहने*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर में एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन का बड़े स्तर पर तबादला हो रहा है वहीं दूसरी ओर भागलपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं लूटपाट की घटनाएं आम बात होती चली जा रही है, आज दिनदहाड़े एक महिला के साथ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है , यह घटना आज गुरुवार तकरीबन 11:30 बजे की है, अपराधियों ने पहले महिला से कविता नाम के डॉक्टर का परिचय पूछा और बहला फुसला कर उस महिला से तकरीबन ढाई लाख रुपए के गहने लूट लिए, ताजा मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर का है, पीड़ित महिला तातारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली ओम टावर की नूतन गुप्ता है, नूतन गुप्ता ने बताया कि मैं किसी काम से अपने अपार्टमेंट से कोतवाली की ओर अपने किराना दुकान जा रही थी इसी दौरान एक युवक मेरे पास आया और डॉक्टर कविता का पता पूछने लगा मैंने उसे युवक से कहा भी कि मुझे इस कविता नाम के डॉक्टर का कोई पता नहीं मालूम तब तक जबरन मेरे से अंगूठी चेन और कान की बाली खुलवाया और मेरे बैग में रखा फिर मुझे पीछे घूमने को कहा और मेरे बैग को लेकर चपत हो गया। जिसकी जानकारी मैंने स्थानीय थाना ततारपुर को दिया वहीं महिला ने बताया कि चैन अंगूठी और कान की बाली का तकरीबन ढाई लाख रुपए कीमत होगी।

More Stories
कौशाम्बी 15/11/25*शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त कोपुलिस ने किया गिरफ्तार*
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —