May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर01अक्टूबर23आज ईस्टर्न रेलवेमेंस यूनियन का 126 वाँ केंद्रीय परिषद की बैठक भागलपुर में संपन्न हुआ ।

भागलपुर01अक्टूबर23आज ईस्टर्न रेलवेमेंस यूनियन का 126 वाँ केंद्रीय परिषद की बैठक भागलपुर में संपन्न हुआ ।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)।

भागलपुर01अक्टूबर23आज ईस्टर्न रेलवेमेंस यूनियन का 126 वाँ केंद्रीय परिषद की बैठक भागलपुर में संपन्न हुआ ।

आज यह मीटिंग तीसरे दिन तक चली जो की 29.09.2023 से चल रही थी ।

इसमें महामंत्री कामरेड अमित कुमार घोष ने समापन भाषण दिया । इस दौरान महामंत्री ने भागलपुर शाखा के इतने बरे सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापन किया तथा यूनियन के लेखा -जोखा को सर्वसम्मति से फ़ाइनेंश सेक्रेटरी से पास कराया गया ।भागलपुर शाखा के आवभगत से सभी डेलीगेट खुश नज़र आये बहुत सारे डेलीगेट को भागलपुर आने का पहली बार अवसर प्राप्त हुआ अंत में भागलपुर शाखा सचिव आर के सिंह ने आये हुए अतिथियों का भागलपुर शाखा की तरफ़ से हार्दिक अभिवादन किया ।
इस मीटिंग में पुरानी पेंशन की माँग को लेकर दो दिवसीय सीक्रेट बैलट के प्रोग्राम को एक सप्ताह तक करने हेतु प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्ताव रखा गया । जिससे कर्मचारी इस सीक्रेट बैलट में अपनी राय रख सकें की उन्हें पुरानी पेंशन की माँग हेतु हड़ताल में जाना है या नहीं । इससे यूनियन को भी पता चलेगा को कितने कर्मचारी माँग को लेकर हड़ताल में जाने को तैयार हैं ।
इस मीटिंग में प्रमुख माँग थी कि एनएपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन लागू किया जाय, रेलवे में ख़ाली पदों को बेरोज़गार नवयुवकों की भर्ती कर भरा जाय, श्रम क़ानून में परिवर्तन करना बंद करो आदि माँगे थी ।
इस मौक़े पर भागलपुर शाखा के शाखा अध्यक्ष मो॰ अख़्तर हुसैन ,कार्यकारी अध्यक्ष प्रबल कुमार , उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ,अजय सिंह , संगठन सचिव आर .डी चौरसिया ,सुरेंद्र कुमार संयुक्त सचिव चंदन कुमार ,अजीत सिह ,अजय सिह ,रुचि गुप्ता ,आरती,शीला सहित कई शाखा अधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे ।

About The Author