भागलपुर 23मार्च *आवासी श्रेणी में लगभग 50 और कॉमर्शियल श्रेणी में 60% बिजली दर बढ़ने के आसार
बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने बिजली दर बढ़ोतरी के इस प्रस्ताव को माना असहनीय, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
ऊर्जा मंत्री के बयान को बताया भ्रामक, कहा- 2-3 रुपये यूनिट नहीं 5 रुपये यूनिट बिजली मिल रही उपभोक्ताओं को
बिजली कंपनी का आवेदन स्वीकार करने के बाद फिक्स्ड चार्ज, ड्यूटी चार्ज तथा प्रति यूनिट चार्ज की कुल गणना करने के बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में वर्ष 2023-24 में बिजली की दरों में आवासीय श्रेणी में लगभग 50% तथा कॉमर्शियल श्रेणी में 60% से अधिक की वृद्धि हो जाएगी, जो मध्य श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए असहनीय होगी तथा महंगाई बढ़ाने में सहायक बनेगी। आटा चक्की, वेल्डिंग मशीन, छोटे उद्योग, छोटे आवासीय होटल आदि अपने प्रतिष्ठान में सभी तरह की दर बढ़ा देंगे और जनता कराह उठेगी।
पत्र में यह भी कहा गया है कि बिहार के विभिन्न नगर निगमों द्वारा शहरी क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स में भी अप्रत्याशित वृद्धि की जा रही है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र में 1 अप्रैल से यूजर चार्ज भी जनता से लेने की संभावना है। अत: बिजली की दरों तथा नगर निगम टैक्स में एक साथ वृद्धि करने से जनता पर बहुत बड़ा आर्थिक बोझ पड़ेगा। संयोजक श्री गुप्ता व सलाहकार श्री जिवराजिका ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री उनके अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे। पत्र की प्रति एमएलसी शंकर टेकरीवाल को भी भेजी गई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25* केजरीवाल ने बिहार में मारी जोरदार एंट्री ,
कौशाम्बी29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
गन्नौर हरियाणा29सितम्बर25*किसानों के सुख दुःख में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करना ही मेरा परम् कर्तव्य है-जोगेन्द्र नैन