भागलपुर 16 मार्च*भागलपुर रेलवे स्टेशन की व्यवस्था चरमराई, गरीब रथ सहित कई गाड़ियां हुई लेट।
भागलपुर से शैलेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
स्टेशन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे साप्ताहिक भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस के भागलपुर से प्रस्थान करते ही ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन यानि ओएचई फेल होने से रेल यातायात बाधित हो गया। खबर लिखे जाने तक भागलपुर आनंदविहार गरीब रथ, भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा सहित कई गाड़ियां भागलपुर स्टेशन में खड़ी है। आश्चर्य तो तब है जब रेलवे बोर्ड की रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की टीम के साथ मालदा डिवीजन के डी आरएम विकास चौबे स्टेशन पर किए जाने वाले विकास कार्य के बारे में समीक्षा करने के लिए अभी भागलपुर स्टेशन में ही मौजूद हैं। उनकी मौजूदगी में ही ये खामियां उजागर हुई है।
More Stories
पटना29सितम्बर25*भाजपा चाहे जितना ध्यान भटकाए, हम दलित पिछड़ों को उनका हक दिलाने लिए संकल्पित हैं-काँग्रेस
मथुरा 29 सितंबर 25 *उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अंतर्गत सम्मेलन संपन्न*
मथुरा 29 सितंबर 25*“ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना गोविन्दनगर**( त्वरित न्याय )**