भागलपुर 15 मई 2023 *स्कूल के बच्चों ने मनाया मातृ दिवस
पटना : धरती पर माँ को ईश्वर ने अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा है। इस कथन की पुष्टि करते हुए टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल के प्रांगण में विद्यालय के नन्हे – मुन्हे बच्चों ने मातृ दिवस का आयोजन किया। माताओं के प्रति अपना प्यार प्रकट करने के लिए बच्चों ने नृत्य – संगीत प्रस्तुत किया और 20 मई 2023 से शुरू होने वाले समर स्पोर्ट्स जैसे- बैडमिंटन, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, वुशु के लिए अपना उत्साह प्रकट किया। इस आयोजन में बच्चों की माताए विशेष रूप से आमंत्रित थी। सभी बच्चों ने अपनी माताओ के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से इस कार्यक्रम को मनाया। बच्चों की माताए विभिन्न सांस्कृतिक परिधानों में अत्यंत ही मोहक एवं ममतामयी दिखाई दे रही थी। माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमे उन्होंने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों के द्वारा उनकी माताओं को हस्तनिर्मित वस्तुए जैसे – फोटो फ्रेम, गुलदस्ता आदि उपहार स्वरूप भेंट की गयी। विद्यालय के निदेशक राजिव भार्गव और प्राचार्य शिवानी ने माताओ को उनके सक्रिय व उल्लासपूर्ण भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा की माँ ही बच्चों की प्रथम गुरु होती है और बच्चों का घर ही उनका प्रथम विद्यालय होता है। माता की ममता व निर्देशन में ही चलकर बच्चे महान व्यक्तित्व के रूप में अग्रसर होते है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी14जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14जनवरी25*मथुरा में मकर संक्रांति पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ,
मथुरा14जनवरी25*विजली विभाग द्वारा किए गए नुकसान की करवाई जाय भरपाई।