November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर 03 जुलाई 2023*श्रावणी मेला में अगले वर्ष की तरह इस वर्ष मिलेगी कांवरियों को सुविधा,

भागलपुर 03 जुलाई 2023*श्रावणी मेला में अगले वर्ष की तरह इस वर्ष मिलेगी कांवरियों को सुविधा,

भागलपुर
रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर 03 जुलाई 2023*श्रावणी मेला में अगले वर्ष की तरह इस वर्ष मिलेगी कांवरियों को सुविधा, भागलपुर 03 जुलाई 2023*श्रावणी मेला में अगले वर्ष की तरह इस वर्ष मिलेगी कांवरियों को सुविधा,
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में अगामी चार जुलाई को श्रावणी मेला उदघाटन को लेकर सदर एसडीओ धन्नजय कुमार ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अजगैविनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट, कांवरिया ठहराव स्थल, पुलिस बल ठहराव स्थल का निरक्षण कर जायजा लिया गया| भागलपुर 03 जुलाई 2023*श्रावणी मेला में अगले वर्ष की तरह इस वर्ष मिलेगी कांवरियों को सुविधा,इस दौरान सदर एसडीओ धन्नजय कुमार ने मिडिया को बताया कि दो माह का श्रावणी मेला होना है इसके लिए पुलिस बल के आवास की जरूरत है जो कल तक जिला में सभी फोर्स आने पर सभी को अजगैविनाथ धाम के विभिन्न जगहों में ठहराया जाएगा| जो जगह को चिन्हित कर लिया गया है|और अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है|भागलपुर 03 जुलाई 2023*श्रावणी मेला में अगले वर्ष की तरह इस वर्ष मिलेगी कांवरियों को सुविधा, साथ ही नमामि गंगे घाट में श्रावणी मेला उदघाटन होना एंव अजगैविनाथ गंगा घाट पर भी एक छोटा कार्यक्रम होना है | जो सारी तैयारी पुरी कर ली गई है| जो कमी है जो कल शाम तक सभी तैयारी पुर्ण कर ली जाएगी की बात कही| इस दौरान सीओ अमित राज, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कृषि पदाधिकारी अजय मणि , एसआई अशौक कुमार सिंह सहित जिला के पदाधिकारी एंव प्रखण्ड के पदाधिकारी मौजूद थे|भागलपुर 03 जुलाई 2023*श्रावणी मेला में अगले वर्ष की तरह इस वर्ष मिलेगी कांवरियों को सुविधा,

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.