भागलपुर 02 अप्रैल *बिहार विधान परिषद की कोसी शिक्षक निर्वाचन के लिए 17 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है वोटिंग प्रक्रिया।
संवाददाता – शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
भागलपुर 02 अप्रैल*
बिहार विधान परिषद की कोसी शिक्षक निर्वाचन के लिए 17 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है वोटिंग प्रक्रिया
*5 अप्रैल को पूर्णिया के खेल भवन में मतगणना का होगा कार्य संपन्न*
भागलपुर जिले के विभिन्न 17 मतदान केंद्रों पर कोसी शिक्षक निर्वाचन की मतदान प्रारंभ है जहां मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है, बताते चलें कि आज कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में शामिल भागलपुर जिले के 17 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही पीठासीन पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के अलावे मतदान कराने वाले कई कर्मी लगे हुए हैं, वही मतदाताओं में भी मतदान देकर काफी खुशी देखी गई उन लोगों का कहना हुआ कि हमलोगों को इस बार बदलाव चाहिए इसको लेकर हम लोग मतदान करने आए हैं गौरतलब हो कि मतदान समाप्त होने के बाद जिले से कड़ी सुरक्षा के बीच मत बेटियों को पूर्णिया लाया जाएगा जहां खेल भवन में बने बजे गृह सहमत गणना स्थल पर रखा जाएगा वहीं 5 अप्रैल को मतगणना की जाएगी, मतदान को लेकर मतदाता 8:00 सुबह से ही धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा