May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर 02 अप्रैल* कल्याणपुर के व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित।

कानपुर 02 अप्रैल* कल्याणपुर के व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित।

कानपुर 02 अप्रैल* कल्याणपुर के व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित।

 

संवाददाता – महेंद्र यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

कानपुर 02 अप्रैल* कानपुर महानगर के क्षेत्र कल्याणपुर में उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक केशवपुरम स्थित देशी स्पाइस रेस्टोरेंट में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय ने की
बैठक में 7 बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई और प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें सर्वप्रथम संगठन का एक नारा याद दिलाया गया । पार्टीवाद छोड़ो, जातिवाद तोड़ो,व्यापारी जोड़ो ।
बैठक में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय ने कहा संगठन को पूरे उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से फैलाया जाएगा। आज संगठन मजबूती से व्यापारी हित की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है । आज जो प्रस्ताव इस संगठन के माध्यम से पारित किए गए उनमें से कानपुर ग्रामीण नगर इकाई का शपथ ग्रहण 25 अप्रैल को होना तय हुआ महिला प्रदेश अध्यक्ष की इकाई की घोषणा 15 अप्रैल के बाद होनी तय हुई युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष 15 अप्रैल के बाद घोषित किया जाएगा । सामाजिक विषयों पर दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऑनलाइन कंपनियों का विरोध करने के लिए अगले माह से परिवहन मंत्री एवं आरटीओ को ज्ञापन दिए जाएंगे । जिसके माध्यम से यह कहा जाएगा कि जो मोटर साइकिल पर बड़े-बड़े बैग टांग कर लड़के चलते हैं। उनका चालान किया जाए या उनकी मोटरसाइकिल सीज की जाए क्योंकि मोटरसाइकिल सवारी वाहन है न कि वाणिज्यिक वाहन है और ऑनलाइन कंपनियां इन मोटरसाइकिल का वाणिज्य प्रयोग कर रही हैं । यह बंद किया जाए तथा सभी लोग टेलीग्राम से जुड़ेंगे जिससे मैसेज आदान प्रदान किए जाएंगे । एक व्यापारी उड़न दस्ते विधानसभा वार बनेंगे और सोशल मीडिया सेल प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे एक मार्गदर्शक मंडल 5 लोगों का बनाया जाएगा । जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यापारी रहेंगे तथा रिटायर्ड जज चिकित्सक आदि को इस मार्गदर्शक मंडल के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया जाएगा । व्यापारी उड़नदस्ता व्यापारियों की समस्याएं सुलझाने का कार्य करेगा और मौके पर पहुंचने का कार्य करेगा कथा व्यापारियों को स्वैच्छिक रक्तदानके लिए जागरूक किया जाएगा और एक टीम रिजर्व रखी जाएगी जो रक्त दान देने के लिए हमेशा तत्पर रहें उनका एक ग्रुप बनाया जाएगा और उनके फोन नंबर रखे जाएंगे अगर किसी व्यापारी को पूरे प्रदेश में रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो उस ग्रुप के माध्यम से वह उस व्यक्ति की आवश्यकता पूरी की जाएगी तथा सदस्यता की रसीदों में भी नीचे अंकित करा दिया गया है कि जो व्यापारी सदस्यता लेगा वह स्वैच्छिक रक्तदान करेगा इसकी शपथ लेगा सभी इकाइयों के अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटी 15 दिनों के अंदर प्रदेश अध्यक्ष को सौंप देंगे जो कोर कमेटी के समक्ष अगली मासिक बैठक में पेस की जाएगी तथा जिन व्यापारी भाइयों का दूसरे लोगों के पास पैसा फसा हुआ है और वह काफी समय से पैसा नहीं दे रहे हैं उनके लिए कमेटी आगे कार्य करेगी और व्यापारी का फंसा हुआ धन निकालने का प्रयास भी कमेटी करेगी इसके लिए भी मार्गदर्शक मंडल का गठन किया जाएगा तथा लगातार जो पदाधिकारी तीन बैठकों में नहीं आता है वह स्वरूप से संगठन से निलंबित हो जाएगा ।
संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी लोगों को आए हुए सुझाव को मानना है वह इनका पालन करना है तभी संगठन आगे बढ़ेगा और संगठन जिस विषय पर भी संघर्ष करेगा हम सब लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन के साथ रहकर उस विषय में संघर्ष करेंगे चाहे वह छोटे से छोटे व्यापारी का मामला हो चाहे बड़े से बड़े व्यापारी का मामला हो हम सब एक साथ मिलकर संघर्ष करेंगे तो निश्चय ही विजय होगी।
बैठक का समापन करते हुए संरक्षक मनीष पांडेय ने सभी को धन्यवाद दिया एवं सब को संदेश दिया कि हम सब लोग मिलजुल कर रहे हैं संगठन में किसी प्रकार की गुटबाजी अच्छा कार्य नहीं है जिससे संगठन अब तक अछूता रहा है और आगे मेरी आप लोगों को शुभकामनाएं हैं कि संगठन प्रतिदिन तरक्की करें और प्रदेश पर नाम रोशन करें और आपसी गुटबाजी से बचें तभी संगठन और तेजी से बढ़ेगा अन्य संगठन कहीं न कहीं गुटबाजी से ग्रसित हैं और आपस में ही खींचतान के कारण संगठन आगे नहीं बढ़ पाते हैं उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल निश्चित ही नई ऊर्जा के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी एक नई पहचान बनाएगा चौकी व्यापारी हित में होगा
आज की इस बैठक में श्याम विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह,नीरज सिंह राजावत,राजू दुबे,ओम सिंह भदोरिया, आनंद गौतम, विमल सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, महिला विंग की श्रीमती मिथलेश गुप्ता आदि व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा

About The Author