भागलपुर बिहार डे शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर से 4 मार्च 2024 को प्रभु श्री राम लाल के दर्शन के लिए आस्था एक्सप्रेस अयोध्या के लिए रवाना होगी। 4 मार्च को 1334 श्रद्धालुओं को लेकर ट्रेन खुलेगी। पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन में 20 बोगी भागलपुर से 4 मार्च को शाम 4:40 रवाना होगी।
5 मार्च को अयोध्या के कटरा स्टेशन ट्रेन पहुंचेगी। वहां से सभी श्रद्धालु अयोध्या जाकर रामलाल के दर्शन करेंगे। 6 को 3:00 कटरा स्टेशन से भागलपुर के लिए प्रस्थान किया जाएगा और 7 मार्च को सुबह 7:00 श्रद्धालु भागलपुर स्टेशन आ जाएंगे। इस बात की के लिए प्रदेश कार्य समिति सदस्य जिला मीडिया प्रभारी सुनिधि मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है और सैयद शाहनवाज हुसैन को धन्यवाद कहा है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।