भागलपुर बिहार27जून25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में।
भागलपुर से शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
भागलपुर*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी हसनगंज छोटेलाल ठाकुरबाड़ी की ओर से हर साल की भांति इस बार भी जगन्नाथ स्वामी की शोभायात्रा हसनगंज बाल्टी कारखाना ,गुरहट्टा चौक ,उल्टा पुल स्टेशन चौक कोतवाली चौक शंकर टॉकीज चौक बूढ़ानाथ रोड होते हुए घंटाघर अजंता टॉकीज दवाई,पट्टी वापसी में उल्टा पुल होते हुए पन्ना मिल रोड होते हुए अपने मंदिर की ओर प्रस्थान करें जिला प्रशासन भागलपुर मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभायात्रा भ्रमण करते हुए अपने हसनगंज रोड में डब्लू कुमार,राजीव कुमार गुप्ता,भवेश गुप्ता, अनुराग गुप्ता, रितेश गुप्ता,प्रदीप साह, राजेश कुमार गुप्ता, इत्यादि मौजूद थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*