November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार 08/05/24* कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्तदान

भागलपुर बिहार 08/05/24* कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्तदान

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक 
भागलपुर बिहार 08/05/24* कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 81 यूनिट रक्तदान
दिनांक 08 मई 2024 (बुधवार) को राष्ट्रिय सेवा योजना, बीएयू,सबौर के स्वयंसेवकों द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के डॉक्टर एवं स्वस्थ्य कर्मियों द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति, डॉ डी आर सिंह, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने की। अपने सम्बोधन में विश्व थेलेस्सिमिया दिवस पर अधिक से अधिक रक्त दान करने हेतु सभी विद्यार्थियों एवं कर्मियों से आह्वान किया एवं राष्ट्रिय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बधाई दी । इस शिविर के माध्यम से 81 यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें 65 पुरुष एवं 16 महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी। विश्वविद्यालय के 49 विद्यार्थी तथा 32 वैज्ञानिक व शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा रक्त जांच के उपरांत रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में एचडीएफ़सी बैंक द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिष्ठाता, निदेशक, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, संकाय के सदस्यों तथा विद्यार्थियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंशुम।न कोहली, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रिय सेवा योजना द्वारा किया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.