भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर (बिहार) 05 अगस्त 2023 *भागलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर एग्जिट द्वार के पास लगेज स्केनर मशीन खराब
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लगी लगेज स्केनर मशीन लगभग 1 महीने से खराब पड़ी हुई है जबकि इंफेक्शन करने रेलवे के जनरल मैनेजर भी आए थे और कई बार मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे भी यह मशीन को चेक किए हैं जैसा कि मालूम पड़ा है कि लगेज स्कैनर मशीन 3500000 रुपए की लागत की है जोकि यह मशीन एसी में रहने लायक है लेकिन बाहर में लगे रहने के कारण धूल मिट्टी यह सब जाने के कारण मशीन नित्य प्रतिदिन खराब हो जाती है अभी करीबन 1 महीने से यह मशीन खराब पड़ी हुई है। लगेज स्केनर मशीन के इंजीनियर एक कतरा अनुसार यह मशीन एसी में रहनी चाहिए एसी में नहीं रहने के कारण यह मशीन नित्य प्रतिदिन खराब पड़ी रहती है। इंजीनियर के कथन आंसर इस मशीन में धूल कनीय सब नहीं जाना चाहिए।

More Stories
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।
रोहतास 13/11/25*संदिग्ध ट्रक घुसने की अफवाह पर हंगामा हुआ, सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची