October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार 03सितम्बर 2025*राज्यस्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में एनएसएस टीएमबीयू को चौथा स्थान प्राप्त*

भागलपुर बिहार 03सितम्बर 2025*राज्यस्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में एनएसएस टीएमबीयू को चौथा स्थान प्राप्त*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक 03सितम्बर 2025

भागलपुर बिहार 03सितम्बर 2025*राज्यस्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में एनएसएस टीएमबीयू को चौथा स्थान प्राप्त*भागलपुर बिहार 03सितम्बर 2025*राज्यस्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में एनएसएस टीएमबीयू को चौथा स्थान प्राप्त*

*राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी को नागालैंड में नेशनल रेड रन में शामिल होने का मिलेगा अवसर*

भागलपुर/पटना। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित ई रेड रन 2025 के 5 किमी की दौड़ प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) इतिहास रचते हुए श्रेष्ठ 10 में से चौथा स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्रा खेल परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में राज्य के 38 जिलों से 228 युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें टीएमबीयू के 12 युवाओं ने भागीदारी कर टीएमबीयू और बांका तथा भागलपुर जिले का मान बढ़ाया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि रेड रन का आयोजन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य और एड्स जागरूकता से जोड़ना और स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश देना था। इससे पूर्व 28 और 29 अगस्त को क्रमशः भागलपुर और बांका में टीएमबीयू और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तर पर रेड रन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में टीएमबीयू को दो प्रकार का सम्मान प्राप्त हुआ। प्रथम सम्मान उत्कृष्ट आयोजन के लिए तथा दूसरा टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया।विश्वविद्यालय की ओर से गए मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार रंजन ने सम्मान ग्रहण किया तो वहीं बांका जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पीबीएस कॉलेज बांका के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने सम्मान ग्रहण किया। ज्ञात हो कि बिहार राज्य में वर्ष 2025 में आयोजित होने वाला यह तीसरा राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन है। विगत 2 वर्ष में हुए रेड रन मैराथन में लगातार पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों में टीएमबीयू बिहार के सभी विश्वविद्यालय को पछाड़ कर विजेता बनता रहा है। इस वर्ष भी उसी दमखम के साथ टीएमबीयू के एनएसएस स्वयंसेवक ने प्रदर्शन किया है। इस रेड रन में भाग लेने के लिए टीएमबीयू से महिला संवर्ग में सोनी, साक्षी और मिली तथा पुरुष संवर्ग में अंकित, अभिषेक एवं एसपी ठाकुर, मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में पटना पहुंच थे। रेड रिबन क्लब के भागलपुर जिला के नोडल पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी को इस वर्ष नागालैंड में होने वाले नेशनल रेड रन में जाने का अवसर प्राप्त होगा।

Taza Khabar