भागलपुर 06 जुलाई 2023*भागलपुर के चार युवाओ ने सीए की परीक्षा में मारी बाजी
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर के आकृति डोकानिया, आयुष भुवानिया, उमंग भुवानिया और सौरभ भारद्वाज ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा 2023 पास कर ली है।
आकृति डोकानिया डोकानिया लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322ई के सचिव लायन गोपाल खेत्रीवाल और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सारिका खेत्रीवाल की पुत्रवधू हैं। आकृति डोकानिया युवा बिजनेसमैन आयुष खेत्रीवाल की पत्नी हैं। आईआईटी से इंजीनियरिंग कर आयुष भागलपुर के टॉप युवा बिजनेसमैन की श्रेणी में हैं।आयुष भुवानिया और उमंग भुवानिया सगे भाई हैं
।उनकी सफलता पर वाणिज्य शिक्षक डॉ. पंकज टंडन, सपना डोकानिया, अनिल डोकानिया, सीए पुनीत चौधरी, सीए नीलेश अग्रवाल, सीए संदीप खेत्रीवाल, सीए मुरारी खेतान, सीए अंबरीश अग्रवाल आदि ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सीए की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इसे पास करना एक बड़ी उपलब्धि है। इन चार युवाओ ने दिखाया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिल सकता है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।