भरथना इटावा 4 अगस्त*
कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ी गांव के नजदीक ईंट भट्टा के पीछे बुधवार की सुबह जामुन के पेड़ पर एक युवक का फांसी के फन्दे पर शव झूलता मिला,सूचना पर युवक के परिजनों ने मौके पर पहुचकर कर मृतक की दीपक 22 पुत्र जहान सिंह निवासी ग्राम कुन्दनपुरा, खितौरा थाना बकेबर के रूप में शिनाख्त की।
बुधवार की सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने जामुन के पेड़ की टहनी पर एक युवक का शव झूलते देखा घटनास्थल के पास एक साइकिल जिस पर टँगे थैले में जूता-चप्पल मरम्मत का सामान रखा था और मृतक के हाथ पर दीपक नाम गुदा था। पेड़ पर युवक का शव झूलने की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुची। जिसके बाद पुलिस ने मृतक दीपक के शव उतार कर शिनाख्त करने का प्रयास शुरू कर दिया।
इस दौरान घटना स्थल पर पहुचे मृतक दीपक के पिता जहान सिंह ने बताया कि दीपक की 8 माह पूर्व ही शादी हुई थी। बीते दिन मंगलवार की सुबह दीपक परिजनों से कुछ रुपये लेकर घर से काम करने के लिए निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन थाना बकेबर में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुचने पर एक अज्ञात शव मिलने की सूचना थाना बकेबर पुलिस ने दी।
फोटो
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*