December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भरथना इटावा 27 अक्टूबर* सूने मकान के कमरों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपये के जेवरात,कपड़े आदि समान चोरी हुआ,पुलिस जांच में जुटी।

भरथना इटावा 27 अक्टूबर* सूने मकान के कमरों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपये के जेवरात,कपड़े आदि समान चोरी हुआ,पुलिस जांच में जुटी।

भरथना इटावा 27 अक्टूबर*

सूने मकान के कमरों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपये के जेवरात,कपड़े आदि समान चोरी हुआ,पुलिस जांच में जुटी।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला टीला खुशालपुर में बुधवार को नोएडा से घर आए दंपत्ति उस समय अवाक रह गए जब उन्होंने घर के मुख्य दरबाजे का ताला खोलकर अंदर बने कमरों के टूटे ताले व समान बिखरा देखा।पीड़ित ग्रहस्वामी शिवराज पुत्र ऊदल सिंह ने बताया कि वह नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नॉकरी करता है,भरथना स्थित घर पर भी आना-जाना रहता है,गैरहाजिरी में घर मे ताला लगा रहता है,पुत्र शिब्बू की 15 नवंबर को शादी तय होने से घर की साफ सफाई आदि व्यवस्था करने को

बुधवार को पत्नी संगीता देवी,पुत्र शिब्बू आदि परिजनों के साथ घर आया तो मुख्य दरवाजे के ताला खोलकर जैसे ही प्रवेश किया तो देखा कि मकान के अंदर बने तीन कमरों के ताले टूटे है और अंदर बख्से व सूटकेश का लॉक भी टूटा मिला,कमरों का सामान तितर बितर पड़ा मिला। पडताल करने पर सोने के कुंडल,चांदी की पायले,करधनी, पीतल के बर्तन,10 चांदी की सिक्के, कीमती कंबल व कपड़े आदि गायब मिले,उक्त समान अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए, घटना में कुल लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया है।पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के छत के रास्ते  घर मे दाखिल होने की आशंका व्यक्त की है।

घटना की सम्बंध में डायल 112 पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

फ़ोटो

भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.