भरथना इटावा 22 अक्टूबर*कक्षा 12 की छात्रा कु0 अंशिका गुप्ता को एक दिन के लिए महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया।
मिशन शक्ति के तहत कक्षा 12 की छात्रा कु0 अंशिका गुप्ता को एक दिन के लिए महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया।
शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत भरथना कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का प्रभार लेने पर कु0 अंशिका ने प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल की मौजूदगी में कहा कि वह नगर के मोहल्ला मोतीगंज के संजय कुमार गुप्ता की पुत्री है,जयोत्री एकेडमी में कक्षा 12 की छात्रा है,मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बनाए जाने पर खुशी है। शासन-प्रशासन के साथ साथ महिलाओं को शिक्षित बनाने व उनके अधिकार के प्रति जागरूक रहना होगा,पुरुषो व महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए।शिक्षित महिला से देश और तरक्की करेगा।
इस दौरान उन्होंने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला पीर की सुशीला देवी के दुपहिया वाहन रिलीज के आवेदन पर तत्काल रिलीज ऑर्डर जारी किए गए।इसके अलावा नगला अजीत की मंजू देवी आदि के ने अपनी समस्या सुनी।
प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल ने महिला हेल्प डेस्क के दायित्व व कार्यो के विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान