भरथना इटावा 21 सितंबर*
कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान पाठशाला में कृषकों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी दी गई।
क्षेत्र अंतर्गत नगला पतू (सैफी) स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किसान पाठशाला में ब्लॉक प्रमुख बिनोद कुमार दोहरे की मौजूदगी में कृषि प्रा0 सहायक चंद्र शेखर यादव द्वारा कृषि विविधिकरण,कीट रोग नियंत्रण, पराली प्रबंधन, जैविक खेती,मूल्य सम्बर्धन के संबंध में किसानों को अहम जानकारियां दी गई।पाठशाला में प्रधान प्रतिनिधि अभय राम जाटव,ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार,रोजगार सेवक नबाब सिंह, किसान ओमकार सिंह,आनंद कुमार,संतोष कुमार,राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य-एसडीएम
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
अयोध्या17अक्टूबर25*एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय आज दीपोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने अयोध्या पहुंचे।