भरथना इटावा 17 अक्टूबर*लापता महिला का पड़ोसी के घर के क्षतिग्रस्त कमरे में शव मिला,पुलिस जांच में जुटी।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुँअरा गांव में शनिवार की सुबह करीब 6 बजे गांव की गुड्डडी देवी 50 पत्नी राकेश कुमार का शव उंसके मकान के पिछवाड़े से सटे पड़ोसी रघुवीर के मकान के क्षतिग्रस्त हुए कमरे जिसकी कच्ची छत का कुछ हिस्सा कुछ समय पहले गिर गया था। उसी कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया,घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल आदि पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुचकर मृतक के परिजनों व अन्य से पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की गई,बाद शव का पंचनामा भर जिला पोस्टमॉर्टम ग्रह भेजा गया।
मृतक के पति राकेश कुमार व पुत्र चिंटू आदि परिजनों के अनुसार बीती 13 अक्टूबर से गुड्डडी देवी लापता थी,पुलिस को उसकी गुमसुदगी की सूचना नही दे सके थे,शनिवार की सुबह पड़ोस के मकान के अंदर वाले कमरे में गुड्डडी का शव मिला है।उसने आगे बताया कि मेरे घर के पिछवाड़े से सटा पड़ोसी रघुवीर का मकान है।
पड़ोसी रघुवीर ने बताया कि मेरे मकान के आंगन के बाद अंदर एक कमरा है,जिसकी छत कच्ची होने से कुछ समय पहले उसका एक हिस्सा गिर गया था,कमरे कुछ भूसा व मलवा आदि पड़ा रहता है।जिसके कारण बाहर वाले कमरे में परिवार सहित गुजर कर रहा है,आंगन में ऊपर जाने के लिए खुली पक्की सीढ़िया बनी है,शुक्रवार को पत्नी बच्चो को लेकर मायके गई थी,वह मजदूरी करता है।शनिवार की सुबह मवेसी को चारा देने के दौरान जैसे ही कमरे में बोरा उठाने गया तो एक किनारे शव देखकर अवाक रह गया,चेहरे में साड़ी का कपड़ा होने से पहचान नही सका,बाहर आकर बताने पर पड़ोसी राकेश कुमार व उनके परिजन भी मौके पर पहुचे जिस पर मृतक गुड्डडी देवी के होने की जानकारी हुई।
उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि शव का पंचनामा भर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया,घटना स्थल की परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की गई है। रिपोर्ट आने के बाद अवाश्यक कार्यवाई की जाएगी,पीड़ित परिजन की तरफ से अभी कोई तहरीर नही मिली है।
ग्रामीणों में चर्चा
लगभग तीन माह पहले मृतिका का पुत्र पड़ोसी की बेटी को बहला फुसलाकर ले गया था,हालांकि दो दिन बाद बेटी के वापस आने दोनों पक्षों में सुलहनामा हो गया था।
फ़ोटो
मृतिका गुड्डडी देवी की फ़ाइल फ़ोटो
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें