भरथना इटावा 14 नवंबर*पुलिस ने तीन लोगों को शांति भंग में पाबंद किया।
उपनिरीक्षक दर्शन सिंह के अनुसार कस्बा के मोहल्ला मंडी रोड (पुराना भरथना) के अनिल कुमार शर्मा, मोहल्ला गिरधारीपुरा के रामकिशोर व मोहल्ला महावीर नगर के पिंकू को वाद विवाद करने पर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई।
भरथना
बाइक से जा रहे दो भाइयों को ट्रैक्टर के अज्ञात चालक ने टक्कर मारकर घायल किया,घायल की पत्नी ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
बकेबर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रोसी की नीलम देवी पत्नी कुँअर पाल ने भरथना कोतवाली में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि मेरा पति व देवर दोनों ही प्लमवरिंग का काम करते है,बीती एक नवंबर को पति कुँअर पाल अपने भाई राजवीर के साथ बाइक से पड़ोसी गांव में आवश्यक कार्य से जा रहे थे,रास्ते मे ईंट भट्टे के सामने की दिशा के आ रहे ट्रैक्टर के अज्ञात चालक ने उन्हें टक्कर मार दी,जिससे बाइक पर सवार पति व देवर दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भरथना
पुलिस ने अलग अलग तीन जगहों से दो युवतियों सहित एक युवक की गुमसुदगी उनके परिजनों की तहरीर पर दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाली खुर्द की संतरा देवी पत्नी सतीश कुमार ने गुमसुदगी दर्ज कराई है कि बीती 3 नवम्बर को 21 वर्षीय पुत्री शिवानी घर से भरथना कस्बा गई थी,जोकि वापस घर नही आई, खोजबीन के दौरान कोई सुराग नही मिला।
इसी क्रम में नगला सकटू के अजयपाल पुत्र श्यामलाल ने अपने 28 वर्षीय पुत्र मुकेश की गुमसुदगी दर्ज कराई है,पीड़ित ने बताया कि बीती 6 नवम्बर को पुत्र घर से हथनोली गाँव गया था जो अब तक वापस नही आया।
इसके अलावा कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा के राम नारायण पुत्र बाबूराम ने गुमसुदगी दर्ज कराई है कि बीती 11 नवंबर को घर से बाजार गई 23 वर्षीय पुत्री दीक्षा वापस नही आई।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।
वाराणसी4अगस्त25*” नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती कर रौद्र रूप शांति की लगाई गुहार “