भरथना इटावा 14 नवंबर*देश के प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती पर विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया
नगर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ज्ञान स्थली अकाडमी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती पर विशाल बाल मेले के साथ फैंसी ड्रेस कम्पटीशन, लकी ड्रा और हिंदी-अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य मनोज सिंह सेंगर ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलन कर किया, साथ ही ज्ञानस्थली ग्रुप के चेयरमैन शिवप्रसाद यादव के संदेश को सुनाया गया जिसमें बाल दिवस की सुभकामनाये देते हुए पंडित नेहरु की विद्वता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि विद्यालय के पुस्तकालय में पंडित नेहरु की लिखीं सारी किताबें व उनके लिखे पत्रों के संकलन उपलब्ध कराये गये हैं , जो विद्यार्थियों को अवश्य ही पढने चाहिए ।
बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में प्ले ग्रुप से कक्षा १० तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया तथा लकी ड्रा में बड़े बड़े इनाम जीते । भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दस की छात्रा आस्था यादव ने बताया की आज़ादी के इतने दशकों बाद भी बच्चे अपने अधिकारों से बंचित हैं और बाल मजदूरी करने को विवश हैं जिसके लिए हमें मलाला युशुफजई से प्रेरणा लेते हुए अपने अधिकारों को निडर होकर प्राप्त करना है । अंग्रेजी में भाषण देते हुए कक्षा 9 के छात्र अर्पित कुमार ने पंडित नेहरु के सपनो को याद दिलाते हुए कहा की जब तक देश के हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण की गारंटी नहीं मिलती तब तक हमारी आज़ादी तथाकथित ही कही जा सकती है ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मनोज सिंह सेंगर ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों केशव यादव, अनिल कुमार, होशियार सिंह, अमन , रंजीत सिंह, जयवीर सिंह अर्पित कुमार और आदित्य जी तथा शिक्षिकाओं कु. अनुराधा पोरवाल, कु. नित्या शुक्ला , रमा तिवारी, प्रीति यादव, मीरा यादव व अनीता पोरवाल का विशेष सहयोग रहा ।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
अलीगढ़4अगस्त25*पति का हाथ पैर बंधवाया। पेट फड़वा दिया। हत्या के बाद तेजाब से जलवा दिया*।
गोण्डा4अगस्त25*नहर में गिरी बोलेरो: 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर
आगरा4अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत समारोह कार्यक्रम।