भरथना इटावा 10 नवंबर*
सिर पर मंगल कलश सजाकर महिला श्रदालुयो ने भक्ति भाव से कलश यात्रा निकाली गई,
नगर के मोहल्ला पुराना भरथना स्थित ठाकुर श्यामसिंह के हाता में आयोजित श्री मद भागवत कथा समारोह का महिला श्रदालुयो ने सिर पर मंगल कलश सजाकर भक्ति भाव से कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा आसपास के पांच धार्मिक स्थलों गमा देवी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि का भ्रमण किया गया। श्रीमद भागवत कथा का आचार्य गिरीशानंद जी महाराज द्वारा श्रवण कराया जाएगा।
इस दौरान परीक्षित के रूप में अशोक कुमार शुक्ला के अलावा बाबा लक्ष्मण दास, दीपक यादव विक्के,राजे तिवारी,अवधेश शुक्ला,मुकेश तिवारी,जगत ठाकुर,अरविंद यादव,जुनु यादव,अंजू शुक्ला,सुनील यादव,दिनेश शुक्ला व पंकज तिवारी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की