भरथना इटावा 10 नवंबर*
पुलिस ने गेंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्रभारी निरीक्षक के एल पटेल के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला मनफूल के बबलू जिसके खिलाफ मुकद्दमा अपराध संख्या 300/21 के अंतर्गत धारा 3 (1) गेंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है,मंगलवार को आरोपी को उंसके घर से गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया।
भरथना
पुत्रवधू पर जेवरात व नगदी ले जाने का आरोप लगाते गए ससुर से पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलाहार गांव के तिलक सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे जब वह अपने पुत्र उदय प्रताप के साथ खेत मे बाजरा की फसल काटने गया था,घर पर पुत्रवधू मौजूद थी,जो अचानक गायब हो गई, सूचना मिलने पर वापस घर आकर पड़ताल की तो घर मे रखे जेवरात सोने के कुंडल,बेसर,मंगलसूत्र,मटर माला व चांदी पायले,करधनी आदि सहित पांच हजार रुपये भी गायब मिले। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के गांव पाली खुर्द की संतरा देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि बीती 3 नवम्बर को दोपहर करीब 12 बजे ससुराल से आई विवाहिता पुत्री गांव की नामजद महिला के साथ गई थी,जो अब तक घर वापस नही आई।पडताल के दौरान पुत्री के नामजद चार लोगों के पास होने का सुराग मिला है,पीड़िता के अनुसार विवाहित पुत्री अपने साथ आठ हजार रुपए आदि जेवरात भी ले गई, घटना के दिन मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को भी दी थी।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
मथुरा4अगस्त25*महान सन्तों द्वारा महिलाओं पर विवादित बयानों के संबंध में वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं के विचार*