भदोही30मार्च*नवरात्रि, रामनवमी और रमजान माह पर्व पर जनपदवासियों को भदोही पुलिस की तरफ से बड़ा तोहफा।
विभिन्न स्थानों से कुल-65 अदद गिरे/खोये मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद।
बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये।
क्राइम ब्रांच, साइबर सेल व सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी।
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस कार्यालय में बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया वितरित।
अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे।
भदोही पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए किया हृदय से धन्यवाद।
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत।
*भदोही* पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 65 अदद गिरे/खोये मोबाइल बरामद, बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख, 50 हजार रूपये ।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त खोये/गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच के विभिन्न शाखा क्रमशः सर्विलांस सेल /स्वाट /साइबर की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया । उक्त आदेश के अनुपालन में गठित टीम के अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के *कुल 65 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमती लगभग 10 लाख, 50 हजार रूपये* बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
रामनवमी के शुभ अवसर पर आज दिनांक 30.03.2023 को डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस कार्यालय में बरामदशुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।