April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भदोही28फरवरी*√मण्डलायुक्त से मतदाता तक सभी ने लगाई स्वीप हाफ मैराथन में दौड़*

भदोही28फरवरी*√मण्डलायुक्त से मतदाता तक सभी ने लगाई स्वीप हाफ मैराथन में दौड़*

*जनपद-भदोही*
भदोही28फरवरी*√मण्डलायुक्त से मतदाता तक सभी ने लगाई स्वीप हाफ मैराथन में दौड़*
*√मण्डलायुक्त, डीएम, एसपी, सीडीओ ने भी स्वीप हाफ मैराथन में किए प्रतिभाग*
*√मताधिकार एक बेहद जरूरी अधिकार है, इसका मूल्य समझें- मण्डलायुक्त*
*√18 प्लस आयु के सभी युवाओं से अपना बहुमुल्य वोट देकर लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य निभाने पर बल दिया-डीएम*
*√मत आपका अधिकार है, सभी को लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य जरूर निभाना चाहिए-एसपी*
*√08 वर्षीय कार्तिक एवं 80 वर्षीय रामधनी पटेल ने मैराथन पूरी कर भदोहीवासियों को किया मतदान हेतु प्रेरित*
भदोही 28 फरवरी 2022ः- मतदाता जागरूकता हेतु रन फार वोट के अन्तर्गत स्वीप हॉफ मैराथन को सुबह 7ः45 बजें जंगीजंग पुलिस चौकी के सामने विन्ध्याचल मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्रा, जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा सभी ने स्वयं प्रतिभाग भी किया। भदोही दौड़ेगा मतदान के लिए थीम पर आधारित हॉफ मैराथन अर्थात 21.098 किलोमीटर हाफ मैराथन में भारी संख्या में युवा खिलाड़ियों, छात्र एवं छात्राओं ने सहभागिता किया। जिला क्रिडाधिकारी सिराउद्दीन ने अतिथियों को कैप लगाकर रन फार वोट जागरूकता बैंच लगाकर स्वागत किया।
यह मैराथन जंगीगंज से प्रारम्भ होते हुए गोपीगंज, ज्ञानपुर, व हास्टल चौराहा होते हुए मुशीलाटपुर स्टेडियम में समाप्त हुई। पुरे मैराथन रूट पर जगह-जगह पर विभिन्न प्रतिष्ठानों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूलों, ग्राम प्रधानों एवं नगरवासियों की तरफ से स्वागत एवं उत्साहवर्धन हेतु आकर्षक स्वागत द्वार बनाये गये थे तथा भदोहीवासी व स्कूली बच्चों ने हाथ में मतदाता जागरूकता थीम आधारित एवं तख्ती लेकर सभी को प्रेरित किया। मैराथन रूट पर जलपान पानी एवं एनर्जी ड्रींक के स्टाल भी लगाये गये थे। मण्डलायुक्त ने मैराथन में स्वयं दौड़ते हुए लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि मताधिकार एक वेहद जरूरी अधिकार है, जो सभी योग्य वयस्क भारतीय नागरिक को मिला है। इसका मूल्य समझे 07 मार्च को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मत का प्रयोग करने के लिए जरूर जाए। उन्होंने पहली बार वोटर बने युवाओं को उनके मत का महत्व समझाते हुए निर्भिक होकर मत देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवा उठो, वोट करों जिम्मेदार नागरिक बनों। उन्होंने सभी भदोहीवासी मतदाताओं से अपील किया कि देश को मजबूत करने के लिए अपना सार्थक योगदान दें। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदान अवश्य करें।
स्वीप हाफ मैराथन के मुशीलाटपुर स्टेडियम में समापन अवसर पर भव्य कार्यक्रम हुए जिसमें ड्रोन कैमरे से रिकार्डिग किया गया, जिसमें भारत के मानचित्र एवं भारत निर्वाचन आयोग के लोगो (प्रतीक चिन्ह्) स्कूली बच्चों ने निर्धारित केसरिया, सफेद प्रधानों के साथ विविधता में एकता का परिचय देते हुए मतदान स्लोगन से जागरूक किया। मैराथन रूट पर एवं मुशीलाटपुर स्टेडियम में विभिन्न सेल्फी प्वाइंट में उत्साह के साथ सेल्फी लेते हुए मतदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इस राष्ट्रीय स्वीप हॉफ मैराथन में महराष्ट्र के प्रवीण जयंत को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 71 हजार रूपये, रानीखेत उत्तराखण्ड आर्मी के तीरथ कुमार द्वितीय 41 हजार, एवं भदोही के राजशेखर ने तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 21 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया तथा 5 हजार रूपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दौड़ पुरी करने वाले रैंकर धावकों को दिया गया। मैराथन दौड़ पूरी करने वाले 8 वर्षीय नन्हे धावक कार्तिक एवं 80 वर्षीय रामधनी पटेल लोगो के आकर्षक एवं कौतूहल का केन्द्र बिन्दु रहें।
समापन अवसर पर सभी युवाओं एवं मतदाताओ को जागरूक करते हुए डॉ0 अनिल कुमार,पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि आपका मत आपका अधिकार है, सभी को लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य जरूर निभाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को उत्साह के साथ वोट देने एवं दूसरे मतदाताओं को जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने जनपदवासियों को आश्वस्त किया कि पूरे जनपद में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन व कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरूस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यू पी आजतक से
योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही

About The Author

Taza Khabar