ब्रेकिंग न्यूज
भदोही26अगस्त24*थाना ऊज पुलिस एक माह बीतने के बाबजूद भी चोरी जैसी घटना की नही लिख रही रिपोर्ट।
भदोही जिला के थाना ऊज क्षेत्र के पूरे विश्व नाथ ग्राम सभा की
प्रतिमा त्रिपाठी के यहा दिनांक 22 जुलाई की रात चोरी हो गयी।
सुबह 23 जुलाई ऊज थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दिया
गया। थाना अध्यक्ष ने कार्य वाही करने का भरोसा दिया, लेकिन
उपनिरीक्षक रणजीत राम तथा उपनिरीक्षक बृज लाल मिश्रा ने
चोरी की रिपोर्ट न दर्ज किया और घाट को दबाने का भर पुर प्रयास किया। एक माह बीत जाने पर भी थाना से उचित कार्यवाही नही किया गया और गवाहो का बयान जो दिया गया उसे भी न लिखकर दूसरा लिखा गया है
भदोही से श्री प्रकाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
जयपुर18मई25*Mps,संस्कृति, प्रतापनगर का हुआ भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न*
कानपुर नगर18मई25 * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पूर्णिया बिहार17मई25*हाजी जैनुद्दीन अहमद की सबसे बड़ी दोलत इंसाफ ,इज्जत और समाज में अमन : निसार अहमद