August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़02नवम्बर*पुलिस के हत्थे चढ़ा 11 साल से मारपीट और बलात्कार के मामले में फरार स्थायी वारण्टी।

राजगढ़02नवम्बर*पुलिस के हत्थे चढ़ा 11 साल से मारपीट और बलात्कार के मामले में फरार स्थायी वारण्टी।

राजगढ़02नवम्बर*पुलिस के हत्थे चढ़ा 11 साल से मारपीट और बलात्कार के मामले में फरार स्थायी वारण्टी।
गिरफ्तारी के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार जिला पुलिस द्वारा फरार एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु निरंतर तलाश जारी है वहीं निर्देशों के पालन में एसडीओपी सारंगपुर जोईस दास के मागदर्शन में थाना तलेन की पुलिस टीम द्वारा 11 साल से जेएमएफसी न्यायालय नरसिहगढ के प्रकरण क्रमांक 1584/11 धारा 294,323,506 भा.द.वि. में जारी स्थाई फरारी वारंट एवं माननीय जे.एम.एफ.सी न्यायालय गाडरवाडा जिला नरसिहपुर के प्रकरण क्र. 1174/17 धारा 363, 366, 376, 376 डी, 506, 342, 34 भादवि में जारी स्थाई फरारी वारंट तामीली हेतु थाना तलेन पर प्राप्त हुए थे।
तलेन पुलिस द्वारा उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु कई बार प्रयास किये गए लेकिन वारंटी बहुत ही शातिर किस्म का होने के कारण पुलिस टीम से बचता रहा, तलाश के दौरान ही मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर वारंटी संतोष मीणा जाति देशवाली उम्र 31 साल निवासी ग्राम बिरालखेडी चोकी इकलेरा थाना तलेन को पुलिस टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
11 साल पुराने प्रकरणो में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तलेन उप निरीक्षक उमाशंकर मुकाती, चोकी प्रभारी इकलेरा उप निरीक्षक अरविन्द सिंह राजपूत , आर. 699 नरेन्द्र सिंह उमठ, आर. 344 गौरव रघुवंशी , चालक आर. 74 गोपाल का सराहनीय योगदान रहा ।

Taza Khabar