December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ब्रेकिंग न्यूज़ 14  अगस्त *काबुल से बस 50 किलोमीटर दूर तालिबान, पूरे अफ़ग़ानिस्तान में तबाही, अफ़रातफरी*...

ब्रेकिंग न्यूज़ 14  अगस्त *काबुल से बस 50 किलोमीटर दूर तालिबान, पूरे अफ़ग़ानिस्तान में तबाही, अफ़रातफरी*…

ब्रेकिंग न्यूज़ 14  अगस्त *काबुल से बस 50 किलोमीटर दूर तालिबान, पूरे अफ़ग़ानिस्तान में तबाही, अफ़रातफरी*…

तालिबान विद्रोहियों ने शुक्रवार को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर क़ब्ज़ा कर लिया है. तालिबान लड़ाके काबुल की सीमा से लगी लोगार की प्रांतीय राजधानी फूल-ए-आलम में भी घुस गए हैं.

इसे तालिबान की बड़ी जीत माना जा रहा है क्योंकि लोगार से काबुल सिर्फ़ 50 किलोमीटर दूर है और यहां से काबुल केवल दो घंटे में पहुंचा जा सकता है.

जहां एक ओर तालिबान लड़ाके अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं, काबुल पहुंच रहे शरणार्थियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

*काबुल में भारी अफ़रातफ़री और डर का माहौल*…

शुक्रवार को तालिबान ने जिस आक्रामकता से अपने अभियान को आगे बढ़ाया, उसके बाद काबुल समेत पूरे अफ़ग़ानिस्तान में अफ़रातफ़री मची हुई है.

ज़्यादातर लोगों को ये नहीं पता है कि कल या अगले कुछ घंटों में उनके साथ क्या होने वाला है. लोग अपने शहरों, कस्बों और घरों से भाग रहे हैं ताकि तालिबान लड़ाकों से बच सकें.

इन लोगों के लिए राजधानी काबुल वो अंतिम स्थान है जहां उनकी जान बच सकती है. ऐसे में हज़ारों लोगों की भीड़ काबुल पहुंच रही है.

संयुक्त राष्ट्र ने अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसी देशों से भी अपनी सीमाएं खुली रखने का आग्रह किया है.

इसी बीच विश्व खाद्य कार्यक्रम ने एक भारी मानवीय आपदा आने की चेतावनी जारी की है क्योंकि खाद्य सामग्री की भारी किल्लत है.

उधर ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने चेतावनी दी कि तालिबान के तेज़ी से बढ़ने के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान “गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है.” तो अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैककोनेल ने एक बयान में वहां की स्थिति की तुलना विएतनाम में हुई हार से की.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.