ब्रेकिंग न्यूज भदोही 24 फरवरी
*√क्राइम ब्रांच व भदोही पुलिस को मिली सफलता*
*√03 गांजा तस्कर 47 कि0ग्रा0 गांजा (मादक पदार्थ) के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे*
*√47 किलो गांजे का बाजार मूल्य करीब 5 लाख रूपये*
*√गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तस्करी में प्रयोग की जानी वाली वेन्यू कार व स्कूटी बिना नम्बर की बरामद*
*√विधानसभा चुनाव में मादक पदार्थ ( गांजा ) महंगे कीमत पर बेचने की थी मंशा*
*√कुल बरामदगी लगभग 16 लाख रूपये*
*भदोही* । 03 गांजा तस्कर 47 कि0ग्रा0 गांजा (मादक पदार्थ) के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे, 47 किलो गांजे का बाजार मूल्य करीब 5 लाख रूपये, तस्करी में प्रयोग की जानी वाली वेन्यू कार व स्कूटी बिना नम्बर की बरामद ,विधान सभा चुनाव में मादक पदार्थ (गांजा) वितरण की थी मंशा, कुल बरामदगी लगभग 16 लाख रूपये।
*घटनाक्रम –*
वृहस्पतिवार प्रातः करीब 04.50 बजे का है। क्राइम ब्रांच व थाना भदोही की टीम को मादक पदार्थो की तस्करी के सम्बंध में सटीक सूचना मिली। इस पर टीम ने घेराबंदी करके रेलवे क्रासिंग,मोढ़ थाना क्षेत्र भदोही के पास से एक स्कूट व वेन्यू कार से 47 कि0ग्रा0 गांजा कीमती (लगभग 5 लाख रूपया) के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
*पूछताछ में खुले राज-*
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त अमित सिंह ने बताया कि हमलोगों का गांजा तस्तकरी का एक गैंग है । मैं , शुभम सिंह तथा आशीष सिंह उर्फ गोलू सिंह निवासी जौनपुर साथ में गांजा तस्करी का काम करते है। उड़ीसा से सस्ते दामों पर लेकर भदोही जनपद के बगल के जनपद जौनपुर में महगें दामो पर बेचने का काम करते है। वर्तमान समय में विधानसभा चुनाव चल रहा है जिससे हमारे सामान (मादक पदार्थ) बेचने पर अच्छी कीमत मिल जाती। इस मंशा ने हमलोग मिलकर गांजा मगाया था जिसे अपने घर ले जा रहा था कि पकड़े गये।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-अमित सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी नन्दापुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
2- शुभम सिंह पुत्र सुघुर सिंह निवासी नन्दापुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही
3-आशीष सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र मटुकधारी सिंह निवासी मौजीवंश का पुरा (बड़ेरी) थाना बरसठी जिला जौनपुर
*गैंग का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 46/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बरसठी जनपद जौनपुर
2-मु0अ0सं0 268/2021धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
3-मु0अ0सं0 43/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना व जनपद भदोही
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता किये जा रहे है।
*गिरफ्तारी का स्थान–* मोढ़ रेलवे क्रासिंग मोढ़ , भदोही
दिनांक –24.02.22
समय- 4.50 AM
*यह हुई बरामदगी-*
1-47 किलो ग्राम नाजायज गांजा ( कीमती लगभग 5 लाख रूपये )
2- 01 अदद UP 66 AC 2918 वेन्यूव कार ( कीमत लगभग 10 लाख रूपये)
3-01 अदद स्कूटी TVS कम्पनी बिना नम्बर ( कीमत लगभग 80 हजार रूपये )
4- 2200 रूपया नगद
*कुल बरामदगी की कीमत लगभग-16 लाख रूपये*
*टीम को मिलेगा 10 हजार रूपये का इनाम-*
47 किलो ग्राम गांजा बरामद करने वाली और 3 अभियुक्तों को दबोचने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई है ।
*टीम में शामिल रहने वालों में-*
1- विनोद दूबे प्रभारी स्वाट टीम, बृजेश कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस , का. सर्वेश राय, का0नरेन्द्र सिंह ,का0तुफैल अहमद , का.नागेन्द्र यादव ,का.अजय यादव ,का.मन्नू सिंह ,का.दीपक यादव,का.नीरज यादव ,का.सुनील कन्नौजिया , चालक सुभाष सिंह
2-गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक भदोही मय हमराह उ0नि0 श्यामजी यादव, हे0का0 अभिषेक पाण्डेय ,का0 राकेश गौड़
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन