? *प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बोले- होली तक गरीबों को मिलेगा 35 किलो खाद्यान्न, अब दाल, नमक, तेल व चीनी भी देंगे*
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के पहले अपने संबोधन में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश की जनता को दिया जा रहा खाद्यान्न अब होली तक वितरित किया जाएगा। वहीं, अंत्योदय कार्ड धारकों को खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, तेल व चीनी भी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के कारण गरीबों को प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत दिवाली तक अन्न वितरित करने का एलान किया था पर अब इस योजना को होली तक चलाया जाएगा। इससे प्रदेश के 15 करोड़ लोग लाभांवित होंगे। दरअसल, लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए योगी सरकार ने ये घोषणा की है। इससे प्रदेश की गरीब जनता को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ रहा है और इस दौरान गरीबों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। पूरे प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत अन्न का वितरण किया जा रहा है।
? *बड़ी खबर:पेट्रोल और डीजल को लेकर मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, घटाई गई एक्साइज ड्यूटी, अब सस्ता मिलेगा तेल*
दिवाली से एक दिन पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की है। गुरुवार यानी 4 नवंबर दिवाली से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। इससे आने वाले समय में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल सस्ते दर पर मिल सकेगा। वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए हैं कि देश में ऊर्जा की कमी न हो और पेट्रोल और डीजल जैसी वस्तुएं हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त रूप से देश में उपलब्ध हों।वित्त मंत्रालय ने कहा कि हम गरीब और मध्यम वर्ग का विशेष ख्याल रख रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था को और गति देने के लिए भारत सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को काफी कम करने का फैसला किया है। इस कटौती से खपत को भी बढ़ावा मिलेगा और मुद्रास्फीति कम रहेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी।
*हर घर दस्तक : कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए अभियान शुरू, स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने दी जानकारी*
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र ने कोरोना टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए गए हैं और दुनियाभर के लोगों ने वैक्सीन की 100 करोड़ से अधिक डोज देने की भारत की उपलब्धि की सराहना की है।स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करेक कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर देशवासी की कोरोना से सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। पूरी दुनिया ने भारत के 100 करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि को सराहा। जन-जन को सुरक्षा देने को संकल्पित मोदी सरकार ने आज हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की, जिसे हम हर घर तक पहुंचाएंगे।’इटली और ग्लासगो की अपनी यात्रा से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कम टीकाकरण वाले जिलों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक के 50 प्रतिशत से कम कवरेज और दूसरी खुराक के कम कवरेज वाले जिलों को शामिल किया गया। प्रधानमंत्री ने झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत की।
? *दीपोत्सव : जगमग हुई राम की नगरी, अयोध्या में जले 12 लाख दीये*
अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। इस दौरान आज रामपैड़ी के 32 घाटों पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीये जलाए गए। इस आयोजन को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक टीम भी अयोध्या पहुंच गई है। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए मिट्टी के एक दीए को कम से कम पांच मिनट तक जलाना होगा। भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। दीपोत्सव के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी हैं।12 लाख दीयों से जगमग हुई राम की नगरी। राम की पैड़ी में 9 लाख, राम मंदिर में 51 हजार और बाकी हिस्सों में 2.5 लाख दीये जलाए गए।
? *अयोध्या में फिर त्रेतायुग जीवंत, सीएम योगी ने प्रभु राम, सीता व लक्ष्मण का तिलक लगा किया स्वागत*
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव 2021 पर फिर त्रेतायुग जीवंत हो उठा। ज्यों ही हेलीकाप्टर (पुष्पक विमान) से राम कथा पार्क में भगवान श्री राम, मां सीता और भाई लक्ष्मण उतरे तो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ भगवान के स्वरूप की अगवानी की। हेलीकॉप्टर से तीन राउंड पुष्पवर्षा हुई तो जय जय श्रीराम के नारों से अयोध्या गुंजायमान हो उठी। इस बार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दीपोत्सव पर अयोध्या नगरी में 12 लाख दीये जलाएगी। दीपोत्सव को देखने के लिए ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ की एक टीम अयोध्या में है। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए मिट्टी के एक दीए को कम से कम पांच मिनट तक जलाना होगा। रामकी पैड़ी के 32 घाटों पर दीपों को प्रज्जवलित करने के काम में 12 हजार स्वयंसेवी करेंगे। रामनगरी के अन्य पौराणिक स्थलों एवं मंदिरों पर तीन लाख दीप जलाए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच वर्ष पहले अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा सामने आई थी, तो अयोध्या में ही आज के दिन ये आयोजन नहीं हो रहा था। हमारी सरकार ने तय किया कि अगर अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम से माध्यम से दिलवानी है। मुझे याद है कि 2017, 2018, 2019 में भी एक ही नारा गूंज रहा था- ‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो।’ मैं तब भी कह रहा था कि मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि 31 साल पहले अयोध्या में क्या हो रहा था।
? *मण्डलायुक्त, डीआईजी, डीएम व एसएसपी ने दीपावली के अवसर पर शुभकामनाऐं दीं*
मण्डलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी ने नागरिकों को दीपों के त्यौहार दीपावली के शुभ अवसर पर अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की हैं। उन्होंने अपने शुभकामना में सभी के लिए मंगल कामना की है कि दीपावली का पर्व सभी नागरिकों के जीवन में सुख एवं समृद्धि लेकर आए तथा सभी जनपद वासी स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा है कि दीपावली का पर्व हमें सभी के जीवन में रोशनी एवं आपसी सद्भाव का संदेश देता है। सभी जनपद के नागरिक दीपावली के त्यौहार को आपसी सद्भाव के साथ मनाएं।सभी अधिकारियों ने शुभकामनाओं के साथ अपील किया है कि हर्षोल्लास से भरपूर अपार ऊर्जा प्रदान करने वाले त्योहार पर कम से कम आतिशबाजी का प्रयोग करें, सावधानी बरतें और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करें।
? *दीपावाली पर गरीबों से खरीदारी कर उनका घर भी करें रोशन:कलानिधि नैथानी*
एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने पुलिस परिवार की ओर से जनपद, प्रदेश व देश के समस्त निवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि यह वर्ष भी प्रकाशमान रहे और सभी को समृद्धि प्राप्त हो एसएसपी ने लोगो से अपील की, कि वोदिवाली पर अपने परिवार के साथ साथ समाज के ऐसे लोगों के साथ भी दिवाली मनाए जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं अथवा जो अकेले हैं व बेसहारा है- दिए आदि ऐसे लोगों से खरीदें जिससे उनकी भी दिवाली मन जाए।
? *बन्नादेवी क्षेत्र में कारोबारी ने कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा,मुकदमा दर्ज*
अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र के जी टी रोड स्थित एक शो रूम पर कारोबारी द्वारा कर्मचारी को पीटते हुए लाइसेंसी हथियार से धमकाया गया,जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है।विष्णु कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी हस्तपुर,इगलास का आरोप है कि वह वर्षों से टाटा वोल्टास कम्पनी में सैल्स मैन में जॉब करता है। कम्पनी ने उसको सैल्स मैंन के लिए फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम जीटी० रोड़ बन्नादेवी, अलीगढ़ पर रखा था। 29 नवम्बर को अपनी केबिन के अन्दर उसे कारोबारी अमित ने बुलाया और गाली देते हुये कहा कि अपने मुकद्दमों का फैसला क्यों नहीं करता है मैंने मना किया तो लाइट बन्द कर और दरवाजा बन्द कर गर्दन दबाकर कहा तूने सबको परेशान कर दिया है। आज तुझे अच्छा सबक सखाता हूँ। सिर में मारा और फिर डण्डे, लात घूसों से मारपीट की और गर्दन पर रिवल्वर रखकर कहा कि फैसला नहीं किया तो जान से मार देंगे नहीं तो किसी के द्वारा मुकद्दमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे।अमित के पिता की सलाह से घटना की और बाहर रखवारी की।मौका मिलने पर उसने हैल्पलाईन नम्बर 112 व सीएम हैल्पलाईन नम्बर 1076 पर फोन किया और पुलिस आई उसका फोन दिलवाया।विष्णु ने कहा कि पुलिस ने डरा धमकाकर फैसला लिखवा लिया।विष्णु ने अफसरों से गुहार लगाई और मुकद्दमा दर्ज हो पाया।कारोबारी अमित का कहना है कि विष्णु ने किसी ग्राहक के पैसों में हेरा फेरी की थी मेरा कोई मामला नही है कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है पुलिस जांच में सब सच्चई सामने आ जायेगी,मुझे कानून पर पूर्ण विश्वाश है।
? *उत्तर प्रदेश में नई सियासी सुगबुगाहट: सपा को छोड़ कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगा रालोद? जयंत को राज्यसभा भेजने की पेशकश*
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह की मुलाकात के बाद प्रदेश में सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। चर्चा है कि जयंत को कांग्रेस की तरफ से पंजाब विधानसभा चुनाव में सीटें देने और राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया गया है। उधर, रालोद के थिंक टैंक का मानना है बसपा और कांग्रेस का गठबंधन होना मुश्किल है। जबकि बिना बसपा के इस गठबंधन के कोई मायने नहीं होंगे।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि उनका रालोद के साथ मजबूती से गठबंधन है। बस सीटों का बंटवारा होना है। ठीक यही बात रालोद प्रमुख चौधरी जयंत ने भी लखनऊ में कही थी, लेकिन शाम को कुछ और ही सियासी सीन नजर आने लगा।दिल्ली लौटते समय जयंत ने वह फ्लाइट छोड़ दी, जिससे अखिलेश भी दिल्ली जा रहे थे। उसके बजाय वह कांग्रेस के निजी विमान में प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ दिल्ली रवाना हुए। इससे पहले प्रियंका के साथ लखनऊ हवाई अड्डे पर भी काफी देर जयंत की बातचीत हुई।चर्चा है कि कांग्रेस ने इस मुलाकात में जयंत को नया ऑफर दिया है। यूपी के साथ पंजाब में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कहा गया है कि रालोद को पंजाब में कांग्रेस कुछ मजबूत सीटें देंगी। किसान आंदोलन के बाद रालोद को भी यह विकल्प अच्छा दिख रहा है। इसके अलावा जयंत को छत्तीसगढ़ या पंजाब के बूते राज्यसभा भेजने का ऑफर देने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं, भविष्य में हरियाणा में मिलकर नए समीकरण बनाने की बात रखी गई है।
? *सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- चुनाव में प्रसपा से होगा गठबंधन और चाचा को मिलेगा पूरा सम्मान*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन को लेकर आखिर अपनी चुप्पी तोड़ दी। उन्होंने सैफई में स्पष्ट कर दिया कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में प्रसपा से गठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव के दल प्रसपा से चुनाव में गठबंधन होगा और चाचा का पार्टी में पूरा सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर दीपावली की बधाई दी और खाद, फसल व अन्य कारणों से दिवंगत किसानों की याद में एक दीपक जलाने की अपील की लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी छोटे क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करेगी। नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर प्रसपा से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वे आज यही बात कहने जा रहे हैं कि गठबंधन पर पार्टी में उनका पूरा सम्मान किया जाएगा। कहा, ओमप्रकाश राजभर ने गठबंधन करके ऐतिहासिक काम किया है।उन्होंने कहा कि आज दीपावली है, हम सभी लोग संकल्प लें कि सभी के जीवन में खुशियां आएं और उत्साह के साथ दीपावली मनाएं। वहीं एक विचार यह भी करना पड़ेगा कि आज भी लोग महंगाई के कारण त्योहार नहीं मना पा रहे हैं। गरीबी के कारण लोगों का पेट नहीं भर रहा है। आज ही एक खबर आई है कि किसान ने कर्ज के कारण बागपत में आत्महत्या कर ली। किसान संकट में है, प्रदेश में किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। कई किसान खाद के लिए लाइन में लगकर अपनी जान दे चुके हैं। आज खेत में धान खड़ा है, धान की कीमत कहां मिलेगी, यह सरकार नहीं बता पा रही है। किसान को मजबूरन धान मंडी में बेचना पड़ रहा है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसानों की याद में एक दीपक जलाने की भी अपील की। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से डाक बंगले में मिलकर दीपावली की बधाई दी।
? *अलीगढ़ के दादों के युवक का शव राजस्थान के रेवाड़ी में बिल्डिंग से लटकता मिला, हत्या का आरोप*
अलीगढ़ के दादों निवासी युवक का शव राजस्थान के रेवाड़ी़ में बिल्डिंग से लटका मिला। युवक वेल्डिंग का काम करता था।स्वजन उसका शव लेकर गांव आए और अंतिम संस्कार किया। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। दांदो निवासी 22 वर्षीय तुर्रम सिंह पुत्र राजवीर सिंह वेल्डिंग का का करता था। स्वजन ने बताया कि बीते शुक्रवार को तुर्रम को स्थानीय थाना निवासी कस्बा जवां निवासी एक ठेेकेदार नौकरी पर काम करने के लिए राजस्थान के रेवाड़ी़ जिला ले गया था।सुबह रेवाड़ी पुलिस द्वारा स्जवन को मामले की सूचना दी गयी। रेवाड़ी पुलिस ने बताया कि युवक का शव बिल्डिंग से एक रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाया। बुधवार को स्वजन युवक का शव गांव ले आए और अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। युवक की शादी जिला कासगंज के थाना पटियाली के गांव गूंदरागंज से अगले साल फरवरी में हाेनी थी। युवक की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
? *ग्रह कलेश के चलते युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या*
जनपद एटा कस्बा एटा बस स्टैंड के निकट बंद पुलिया निवासी वसीम (40 वर्षीय) पुत्र मोहम्मद सलीम ने मंगलवार की देर शाम अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र आतिश बाजान निवासी अपने मामा मकबूल के घर पर कमरे में आकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर मामा के अन्य परिजन कमरे पर पहुंचे तो देखा कि वसीम लहूलुहान अवस्था में पडा हुआ था जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मामा मकबूल ने देते हुए बताया कि मेरे भांजे वसीम का अपनी मां फरजाना से जमीन हिस्सा के बंटवारे को लेकर काफी समय से अनबन चल रही थी मंगलवार की सुबह मेरा भांजा मेरे घर पर आ गया।मंगलवार की देर सायं छत पर बने कमरे में पहुंच गया और कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अपने पीछे एक भाई एक बहन और माता पिता को रोते बिलखते छोड़ गया है। पुलिस तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।
? *मजदूरी करने जा रही महिलाओं का टेंपो पलटा, एक दर्जन महिला घायल*
थाना गांधी पार्क क्षेत्र के नगला मानसिंह निवासी एक दर्जन महिलाएं मजदूरी करने के लिए टेंपो में सवार होकर आलू के कोल्ड स्टोर इगलास पर जा रही थी टेम्पो बुधवार की सुबह जैसे ही वह मथुरा रोड जारौठ पर पहुंचा ही था कि तभी अचानक चालक संतुलन खो बैठा और टेंपो पलट गया जिसमें एक दर्जन महिला घायल हो गई। घटना घटित होते ही राहगीर एकत्रित हो गए और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। टेंपो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकलते हुए टेंपो को सीधा किया और सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा। जिसमें घायल सर्वेश पत्नी हरदयाल, रानी पत्नी केदारी, मानदेवी पत्नी कालीचरण, गुड़िया पत्नी महेश, सोमवती पत्नी मनोहर, महारानी पत्नी देवराज, दुर्गा रानी पत्नी ओंकार, नीतू पत्नी टिंकू, रिंकू पुत्र अमर सिंह, निवासीगण नगला मानसिंह थाना गांधी पार्क घायल हो गए इन सभी का उपचार जिला अस्पताल मलखान सिंह चल रहा है।
? *अतरौली के पैंठ चौराहे के निकट मुर्गा फार्म में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप*
अलीगढ़ के अतरौली पैंठ चौराहे के निकट स्थित मुर्गा फार्म पर मजदूरी करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक का शव घर पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना के संबंध में जानकारी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव औंरेनी दलपतपुर के माजरा नगरिया निवासी मनोज कुमार 25 वर्ष पुत्र रवेंद्र सिंह नगर के पैंठ चौराहे के निकट स्थित मुर्गा फार्म पर मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार फार्म मालिक बबलू हाजी ने बेटे को फोन करते हुए रात्रि करीब नौ बजे फार्म पर किसी कार्य के बहाने बुला लिया। बुधवार की दोपहर बेटे का शव लेकर एक टिर्री वाला गांव पहुंचा और शव को उतारकर चला गया। परिजनों ने बेटे को शव देखा तो उनके होश उड़ गए। बेटे के शरीर पर मारपीट के काफी निशान थे। जिसपर परिजनों ने बेटे को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बेटों का पिता था और तीन भाई बहन में दूसरे नंबर का था।
? *अलीगढ़ में तैनात आरपीएफ दरोगा की कार में घुसा ट्रक*
आरपीएफ अलीगढ़ पोस्ट पर तैनात दरोगा अमित सिंह की कार में ट्रक घुस गया। हादसा आज सुबह गभाना क्षेत्र के मेहरावल कट पर हुआ। कार में अमित सहित उनके बच्चे व पत्नी बैठे थे। सभी लोग खुशी-खुशी त्योहार पर घर जा रहे थे। तभी अचानक से गलत दिशा में आए ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में अमित व उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं लगी है। कार में सवार बच्चों की हादसे के समय चीखें निकल गईं। दरोगा अमित ने खुद को व बच्चों को जैसे-तैसे संभाला। इधर, ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर आई। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दरोगा अमित की ओर से गभाना पुलिस को तहरीर दी गई है। इधर, सूचना पर आरपीएफ अलीगढ़ पोस्ट का स्टाफ का भी घटनास्थल पर पहुंच गया।
? *लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की स्मृति में दीवाली पर समाजवादियों ने दिए जलाये*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर पार्क पर लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की स्मृति में दीप जलाकर किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दीवाली को स्मृति दिवस के रूप में मनाया। पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किसानों और नौजवानों के स्मरण में ‘स्मृृति दिवस‘ मनाया।महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी ने कहा कि ये भाजपा सरकार किसान और नोजवान विरोधी है लखीमपुर खीरी में किसानों और नौजवानों को बेरहमी से जीप से कुचल कर मार देना भाजपा की मानसिकता दर्शाता है। लखीमपुर खीरी की घटना बहुत निन्दनीय थी उसमें केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी जिम्मेदार हैं उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। किसानों की शहादत भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
महानगर महासचिव मनोज यादव ने कहा कि अन्नदाता का नरसंहार भाजपा को ले डूबेगा। लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाना बहुत ही निन्दनीय और शर्मनाक हरकत है।केंद्रीय मंत्री और उसके बेटे को जेल भेजा जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए को स्तीफा दे देना चाहिए।पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी शर्मा , जिला महासचिव मुकेश माहेश्वरी, महानगर उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ,सनी सारस्वत, अज्जू इशहाक, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, कौशल दिवाकर, इसरार सोलंकी , राजीव सैनानी , शान , डॉ गुलिस्ताना, रुबीना खानम, आमिर आबिद, अनीस नानी वाले , युवजन सभा से जिलामहासचिव रवि सैनी, जिलासचिव राहुल वार्ष्णेय, जीतू सैनी, मनोज, मुकेश, सद्दाम अशरफी, नाज़िम चमन, वीर यादव ,रजनेश यादव, सचिन गौतम, कुणाल वाल्मीकि आदि सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।
? *दीपावली का त्यौहार मनाने जा रहे युवक को जहर खुरानो ने बनाया शिकार*
जिला मैनपुर क्षेत्र के गांव उम्मैर निवासी रंजीत पुत्र स्वामी चरन दिल्ली रेलवे में संविदा के पद पर रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए रोडवेज बस द्वारा बस में सवार होकर अपने गांव जा रहा था कि रास्ते में जहरखुरानो ने उसे नशीली चाय पिला दी जिससे वह बेहोश हो गया बेहोश हो जाने पर उसकी जेब में रखें ₹15000 मोबाइल कपड़ों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। रोडवेज परिचालक गांधीपार्क धनीपुर मंडी पर उतार कर चला गया बेहोशी हालत में पड़े युवक को देखकर किसी राहगीर ने सूचना पुलिस को दे दी । जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई, होश आने पर उसने आपबीती बताई। पुलिस ने परिवारीजनों को सूचना दे दी।
? *केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम लाल रूपाला लखनऊ में पशुपालकों की बेहतरी के सम्बन्ध में प्रदेश के सासंद और विधायकों के साथ 08 नवम्बर को करेंगे बैठक*
केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम लाल रूपाला पशुपालकों की बेहतरी और उनकी आमदनी दोगुनी करने के सम्बन्ध में प्रदेश के सासंद और विधायकों के साथ 08 नवम्बर को निदेशालय में बैठक करेंगे।मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा सी वी सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन विभाग ने जनप्रतिनिधियों की बैठक की तैयारियों के साथ ही व्यवस्था जुटानी शुरू कर दी है। उन्होंने निदेशालय से जारी पत्र के हवाले से बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रदेश भ्रमण के दौरान 08 नवम्बर को निदेशालय में सभी संासदों और विधायकों के साथ संवाद करेंगे। उक्त बैठक में प्रतिभाग करने के लिए जनपद केे मा0 सांसद और मा0 समस्त विधायकगणों को भी विभाग की ओर से निमंत्रण भिजवाया गया है और जन प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री बैठक में गौवंश संरक्षण के साथ ही पशुपालकों की आमदनी को दोगुनी किए जाने के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और सुझाव प्राप्त करेंगे।डा सी वी सिंह ने बताया कि जनपद में 18.10.2021 से 30.10.2021 तक गौवंश संरक्षण का अभियान चलाकर कुल 1098 गौवंश को संरक्षित किया गया है। अब तक जनपद में कुल 24963 गौवंश को संरक्षित किया जा चुका है। डिफेन्स कारिडोर में छुटटा घूम रहा गौवंश हिंसक होने के कारण संरक्षित करने में आ रही कठिनाईयों के दृष्टिगत गौवंश को पकडकर संरक्षित करने हेतु किसी विशेषज्ञ प्राइवेट एजेन्सी के सहयोग से कराने की कार्यवाही की जा रही है।
? *एफडीए विभाग की टीम ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल*
अलीगढ़ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ भगवत सिंह के नेतृत्व में तहसील गभाना पर थाना चन्डौस के अंतर्गत ताजपुर गांव पर स्थित प्रतिष्ठान धर्मेंद्र सिंह की पनीर निर्माण इकाई से खाद्य पदार्थ दूध एवं पनीर के एक-एक नमूने वास्ते जांच संग्रहित किये गए।अभीहित अधिकारी अलीगढ़ सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं ।
? *साकरा घाट पर योग एवं ध्यान का कार्यक्रम हुआ आयोजित*
गंगा उत्सव 2021 के तीसरे एवं अंतिम दिन 3 नवंबर 2021 को गंगा नदी के किनारे साकरा घाट पर योग एवं ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन दिवसीय गंगा महोत्सव में स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा अत्यंत उत्साह से भाग लिया गया। छर्रा कस्बे के मुख्य मार्गों पर गंगा नदी को स्वच्छ एवं अविरल रखने की अवधारणा को लेकर गंगा रैली निकाली गई। गंगा रैली में स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
? *त्योहारों पर ट्रेनों में रिजर्वेशन वालों को ही नसीब हुई यात्रा*
अलीगढ़ जंक्शन पर विभिन्न मार्गों से आने वाली सवारी ट्रेनों से छोटी दिवाली पर करीब 20 हजार यात्री आए। इसके अलावा यहां से 15 हजार के करीब यात्रियों ने अपनी मंजिल की ओर जाने के लिए ट्रेन पकड़ी। भीड़ का आलम यह रहा कि सिर्फ कंफर्म रिजर्वेशन सीट वालों को ही यात्रा नसीब हुई। वहीं, जिन लोगों की टिकट कंफर्म नहीं हुई, उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।इधर, भीड़ को देखते हुए जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रत्येक गाड़ी की बोगियों में जाकर सुरक्षा जवानों ने चेकिंग की। फ्लेटफार्म पर संदिग्ध दिखने वालों से भी पूछताछ हुई। आरक्षण टिकट काउंटर, मुसाफिरखाने और बाइक पार्किंग के पास डॉग स्क्वायड की टीम ने चेकिंग की। आरपीएफ पोस्ट कमांडर चमन सिंह तोमर ने बताया कि त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
? *प्री-मैट्रिक के लिए 15 नवम्बर और पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर अंतिम तिथि*
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी ने जनपद के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केन्द्र पोषित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास दिव्यांग छात्र-छात्राओ से शैक्षिणिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.scholarships.gov.inपर आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 नवम्बर तक और पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए 30 नवम्बर 2021 तक आवेदन किये जा सकते हैं। विस्तृत दिशा निर्देेश दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबसाइट disabilityaffairs.gov.in पर उपलब्ध हैं, इसके साथ ही हेल्पलाइन नं0 18001801995 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।श्री सत्यार्थी ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होने के लिये प्री-मेट्रिक दिव्यांग विद्यार्थियो को किसी राजकीय, केन्द्र या राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त विद्यालयो में पूर्णकालिक रुप से अध्यनरत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में संबन्धित पाठ्यक्रमो के लिए यह छात्रवृत्ति देय नहीं होगी। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, विद्यालय से हाईस्कूल परीक्षा उर्त्तीण अभ्यर्थी ही इसके आवेदन के पात्र होंगे। परास्नातक डिग्री, डिप्लोमा प्रमाण पत्र के छात्र इस योजना से आच्छादित किये जाएंगे। स्नातक पूर्ण कर विद्यार्थी यदि स्नातक स्तर का द्वितीय पाठ्यक्रम कर रहे हो तो वह इस योजना से आच्छादित नहीं होगे। जो विद्यार्थी एक से अधिक पाठ्यक्रम कर रहे है, उन्हे किसी एक पाठ्यक्रम योजना में लाभ देय है। पत्राचार के माध्यम से अथवा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अध्यनरत विद्यार्थी भी इस योजना के तहत पात्र हैं। उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक, एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग विद्यार्थियो के अविभावको की सभी स्रोत्रो से अधिकतम आय 2.50 लाख रूपये वार्षिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग के अभिवावको समस्त श्रोत्रो से अधिकतम 6.00 लाख रूपये वार्षिक निर्धारित है।जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि यह छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास में अध्यनरत ऐसे भारतीय दिव्यांग छात्र-छात्राओ के लिए ही अनुमन्य हैं, जोकि 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग हैं।
? *सपाईयों ने किसानों की शहादत को स्मृति दिवस के रूप में दीए जलाकर मनाया*
अलीगढ़ लखीमपुर खीरी मैं विगत महा किसान आंदोलन के दौरान बेरहमी से मारे गये कई किसानों को मौत के घाट उतार दिया था जिसके चलते आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों की शहादत को स्मृति दिवस के रूप में दीए जलाकर मनाया गया जिला समाजवादी पार्टी के द्वारा जिला कार्यालय को क्वार्सी पर शाम 6: बजे कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष डॉ कृपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में अपनी जायज मांगों को लेकर एक साल से देश के कोने कोने में आंदोलन कर रहे हैं और हजारों किसान अब तक अपनी जान गवा चुके हैं। विजय प्रजापति जफर अब्बास नकवी सितारा बेगम अजय चौधरी राकेश यादव डॉक्टर बादशाह खान कुंवर बहादुर बघेल पुष्पेंद्र यादव प्रभात सविता मनोज जाटव इंदु यादव लक्ष्मी धनगर मुमताज शेरवानी अजय धनगर नितिन बघेल कुंवर राज सिंह अभिनव यादव पंकज बाल्मीकि अरशद चौधरी आदि के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
? *डीईओ ने वेयर हाउस पहुॅच ईवीएम की एफएलसी का किया आकस्मिक निरीक्षण*
निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है ईवीएम एवं वीवीपैट जोकि पूर्ण रूप से तकनीक से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इनके तकनीकी पक्षों को समझने में हुई जरा सी लापरवाही सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगा सकती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन के लिए तकनीकी पक्ष को मजबूत करने के लिए हर सम्भव कदम उठाए गये हैं। अब आपकी और हमारी जिम्मेदारी है कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए हम पूरी तैयारी के साथ निर्वाचन के इस महासमर में उतरें।उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बुधवार को कलैक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में चल रही ईवीएम एवं वीवीपैट की फर्स्ट लेबिल चेकिंग (एफएलसी) के औचक निरीक्षण के दौरान दिये। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के नामित इंजीनियरों व विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक ईवीएम व वीवीपैट के सभी तकनीकी पक्षों को समझकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में एफएलसी का कार्य शीघ्रतापूर्वक सम्पन्न किया जाय। उन्होंने निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए समस्त राजनैतिक दलों से अपील की कि एफएलसी के समय उनके प्रतिनिधि अवश्य उपस्थित रहें।उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि एफएलसी के दौरान सीसीटीवी निरन्तर सक्रिय है। यहाँ हो रहे समस्त क्रियाकलापों को रिकॉर्ड किया जा रहा है और आवश्यकतानुसार भारत निर्वाचन आयोग को लाइव भी दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एफएलसी का कार्य पूरा होने की संभावना है। डीईओ के निरीक्षण के समय सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*