बोकारो झारखंड08दिसम्बर23*गांधी, अंबेडकर व लोहिया के वसूलो को हम कभी खत्म होने नही देगे : मुमताज अली
संवाददाता बोकारो। नेशनल अमन कमिटी व समाजवादी पार्टी की ओर से ग्वालियर के महाराजा सभा भवन में जन सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के नेशनल स्टार कैंपेनर नेशनल अमन कमिटी के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट मुमताज रो अली उपस्थित हुए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश स्टेट काऊंशील के सभी डेलीगेट्स एवं मध्य प्रदेश अमन कमिटी समाजवादी पार्टी के एवं स्टेट न्य विमेंस विंग की चेयर मैन रितिका रश्मि ने सेमिनार की अध्यक्षता की। म जमशेदपुर झारखंड की पुष्पा कौर, कर बिहार स्टेट की श्रुति सुधा मिश्रा, बर रवि रंजन पांडेय, विजय यादव, न मीर शहजादा, अवधेश तिवारी, रो रविंद्र प्रसाद, प्रो० रजनीकांत, मनोज कौशिक, रेहाना खातून, सलमा न बेगम, राधिका कवियत्री, समीर न्य खान, राजेश सिंह आदि ने शामिल होकर अपने विचार रखे। इस अवसर बर पर मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव
में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव जिताने और समाज में अमन चैन आपसी मुहब्बत भाइचारा कायम करने की गुजारिश मुमताज अली ने मध्य प्रदेश की आम जनता से की। मुमताज अली ने कहा कि झूठों बेइमानो और जनविरोधी जमात का सियासी वनवास कराइए। मुल्क को मजहब के नाम पर बांटने की साजिश में संघ और भाजपा के लोग
लगे हुए हैं। हम इनके नापाक इरादों को कभी कामयाब होने नहीं देंगे। मुमताज अली ने कहा कि डॉ० राम मनोहर लोहिया व जय प्रकाश की संपूर्ण क्रांति का नारा ही अब मुल्क को इन संधियों नफरती जमात से निजात दिलाएगा। मुमताज अली ने कहा कि गांधी की हत्या करने वालों की पूजा करने वाला भी अब गांधी के समाधि पर अपना सर झुका रहे
हैं। गांधी के शरीर को मारकर गांधी के विचारों को मार नही सके। क्यूं कि गांधी का विचार ही विश्व का सर्वश्रेष्ठ विचार है, जो आज सारा विश्व मान रहा है। हम अंबेडकर के संविधान और लोहिया के लोकतंत्र को खत्म होने नहीं देंगे। इस अवसर पर झारखंड के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी डेलीगेट्स का धन्यवाद ज्ञापन किया।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत