बुलन्दशहर04मार्च24*नहर में बारातियों की कार गिरने से तीन की मौत,लापता लोगों की तलाश में NDRF का रेस्क्यू जारी*
बुलंदशहर।उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया।जहां बारातियों भारी एक ईको कार बारिश के चलते नहर में जा गिरी।नहर में कार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।कार में लगभग आठ लोग सवार थे।पांच लोगों को नहर से निकाल लिया गया है,जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव टीमें लगाई गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ईको कार में सवार होकर आठ लोग बुलंदशहर के शेरपुर गांव से अलीगढ़ पिसावा शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।इस दौरान जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के कपना नहर में ईको कार गिर गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने पांच लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला,जिसमें 18 वर्षीय अंजली,22 वर्षीय कांता और 21 वर्षीय मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।दो की हालत गंभीर बनी हुई है,जबकि तीन लोग अभी भी नहर में लापता हैं।घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुटी हुई है।डीएम, एसएसपी सहित जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
इस दर्दनाक हादसे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।
मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि थाना जहांगीरपुर के कपना नहर में ईको कार गिरी है। लापता तीन लोगों के लिए अभी रेस्क्यू जारी है।मौके पर एनडीआरएफ की टीम सहित तमाम पुलिस व प्रशासन की आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री जी ने भी घटना का संज्ञान लिया है।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*