*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
*बिहारीगढ़।* *दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहण्ड के जंगल में रोज-रोज लग रहे जाम की वजह से रहागीर हकलाने लगे है। रविवार को छुट्टी के दिन ट्रैफिक बढ़ जाने से पहले स्थानीय पुलिस की अतिरिक्त कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से आज सुबह फर्श में लगने वाली टाइल्स लेकर देहरादून जा रहा एक बड़ा ट्रक जंगल के बीचों-बीच खराब हो जाने से कई घंटे जाम लगा रहा। दोपहर करीब 12 बजे जाम खुलवाकर पुलिस स्टाफ मोहण्ड चौकी पर पहुंचा ही था कि घंटे भर बाद दूसरा ट्रक खराब हो जाने से एक बार फिर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जो समाचार लिखे जाने तक खुल नहीं पाया, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद बताई जा रही है। कुछ राहगीरो ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर को अवगत कराकर मोहण्ड के जंगल में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था कराने का प्रयास किया जाएगा…*
More Stories
नई दिल्ली*इतिहास की 31 अगस्त 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश…*
नई दिल्ली 31अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था