बिजनौर15मई25*प्रेरणा विदुर ब्रांड आउटलेट का दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया
रिपोर्ट फहीम अख़्तर बिजनौर यूपीआजतक
बिजनौर 15 मई, 2025ः- जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह तथा जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा आज पूर्वाहन 10:00 बजे विकास भवन परिसर स्थित प्रेरणा विदुर ब्रांड आउटलेट का दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर विधिवत संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा, उपयुक्त एनआरएलएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं अन्य विभागीय अधिकारी , होटल, रेस्टोरेंट, मेडिकल एसोसिएशन, विभिन्न व्यापार संगठन, किराना स्टोर स्वामियों सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला अधिकारी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा विदुर उत्पादों का प्रयोग करने वाले होटल एवं रेस्टोरेंट स्वामियों एवं मेडिकल स्टोर संगठन के अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने कहा कि विदुर ब्रांड विशेष रूप से ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित किए जाते हैं जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण और उनको आत्मनिर्भर बनाने में सफलता के नए आयाम तय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विदुर ब्रांड के अंतर्गत 150 से अधिक उत्पाद तैयार किए जाते हैं जिनका वार्षिक टर्नओवर लगभग 01 करोड रुपए है। उन्होंने यह भी बताया कि विदुर ब्रांड उत्पादों को के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 29 मोबाइल वैन संचालित हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा ही ई-स्कूटर एवं ई-रिक्शा उत्पादित की जा रही हे तथा विदुर ब्रांड के सभी उत्पादों के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग एवं क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने जिले के व्यापारी वर्ग को एवं जन सामान्य का आह्वान किया कि वह अपनी घरेलू सामग्री की आपूर्ति के लिए राष्ट्रीय मनको से परिपूर्ण हाइजीनिक उत्पादों का प्रयोग कर विदुर ब्रांड मिशन की सफलता में अपना सहयोग प्रदान करें।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से विदुर ब्रांड के उत्पादों, मानकों एवं मार्केटिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि विदुर ब्रांड महिलाओं पर आर्थिक उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता महिला ग्रुप की 23 हजार महिलाओं द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध हो रहा है जो विदुर ब्रांड उत्पादों की मानकों की सफलता का प्रमाण है।
More Stories
नई दिल्ली15मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।
भागलपुर15मई25*मजदूरों की गुलामी का दस्तावेज लेबर कोड्स के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने की कार्यकर्ता कन्वेंशन*
नई दिल्ली15मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10.30 बजे की बड़ी खबरें…