August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी30मार्च24*तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने गोवध से जुड़े उपकरण किए बरामद

बाराबंकी30मार्च24*तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने गोवध से जुड़े उपकरण किए बरामद

बाराबंकी30मार्च24*तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने गोवध से जुड़े उपकरण किए बरामद

जैदपुर-बाराबंकी। जैदपुर थाना में पंजीकृत गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण केशू पुत्र हजारी निवासी सूरी माता जी का झोपड़ा थाना डबलाना, राजस्थान, दारा सिंह पुत्र छोगालाल निवासी बड़ौदिया जनपद बूंदी, राजस्थान, सोपाल पुत्र गंगाराम निवासी रानीपुरा थाना डबलाना, राजस्थान को माननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लेकर अभियुक्तगण की निशांदेही पर पुलिस ने शनिवार को घटना कारित करने में प्रयुक्त 05 रस्सी मोहरी, 04 रस्सी के टुकड़े व 01 बांका ग्राम टेरा जंगल से बरामद किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह, उ0 नि0 हलीम बाबू, उ0नि0 राकेश कुमार, का0 राकेश कुमार,का0 शैलेश यादव का0 प्रफुल्ल पाठक,का0 संदीप सिंह आदि लोग है।

Taza Khabar