बाराबंकी
SRMU/ABVP/Police प्रकरण अपडेट
बाराबंकी3सितम्बर25*रामस्वरूप विवि प्रशासन ने बिना मान्यता की पढ़ाई को लेकर उठे विवाद पर दी सफाई
विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार प्रोफेसर नीरजा जिंदल ने कहा कि वर्तमान में संस्थान से करीब 11 हजार छात्र-छात्राएं जुड़े हैं।
ऐसे में केवल 240 छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अपनी साख को दांव पर क्यों लगाए।
विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई तो प्रशासन विधिक कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा।
उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष मान्यता का आवेदन पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है और आगामी दो वर्षों की फीस भी जमा कर दी गई है।
रजिस्ट्रार ने स्पष्ट किया कि शनिवार को फार्मेसी और सिविल डिप्लोमा के दो छात्रों को एक अलग मामले में निलंबित किया गया था।
विवि प्रशासन को दो दिन के भीतर इस मामले का निस्तारण करना था और छात्रों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाना था।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।