बाराबंकी29नवम्बर24*विवाह समारोह में शामिल होनें पहुंची महिला शातिर टप्पेबाजों का हुई शिकार
– आरोपी सोने की चेन व झुमका लेकर फरार, पुलिस कर रही सीसीटीवी से तलाश
बाराबंकी। शहर कोतवाली में अंतर्गत एक भोली भाली महिला शातिर टप्पेबाजों का शिकार हो गई। आरोपियों ने महिला को अपनी बातों में उलझा कर उसके कान के झुमके वह गले की सोने की माला लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद महिला को उसके साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश सीसीटीवी के सहारे कर रही है। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि थाना सफदरगंज क्षेत्र के प्यारेपुर सरैया की निवासी ममता देवी अपने बच्चे के साथ गुरुवार को शहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थी। दूसरे दिन उसे आधार कार्ड बनाना था जिससे वह केंद्र पर पहुंची। जहां पर आवश्यक कार्य को संपन्न कर जब वह खाना खाने के लिए होटल की ओर जाने लगी तो इसी बीच उसे दो युवकों के रूप में शातिर टप्पेबाज मिल गए। जिन्होंने महिला को बहन कहकर उसे अपनी बातों में उलझाना शुरू कर दिया। प्लानिंग के तहत आरोपियों ने महिला को अपने बैग में पांच रुपए की नई नोटों की कई गड्डी दिखाई। जिसे देखकर महिला भ्रमित हो गई। फिर आरोपी दोनों युवक महिला को अपनी बातों में उलझा कर उससे कहा कि जमाना ठीक नहीं है मुझे कुछ दवाई लेनी है, बहन आप अपने जेवर उतार कर इसी बैग में रख लो। मैं अभी आता हूं तब तक आप होटल में खाना खाओ। महिला ने होटल में खाना खाने के बाद काफी देर तक आरोपी युवकों के वापस आने का इंतजार किया। लेकिन जब युवक वापस नहीं आए तो उसने बेक खोलकर देखा तो उसमें एट पत्थर भरे हुए थे। जिसे देखकर उसके होश खड़े हो गए और वह तेज तेज से रोने लगी। जिसे रोता-विलखता लगता देख आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें