May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी27मार्च24*यूपीआजतक न्यूजे चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

बाराबंकी27मार्च24*यूपीआजतक न्यूजे चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

बाराबंकी27मार्च24*यूपीआजतक न्यूजे चैनल पर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

[27/03, 12:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
चुनाव से पहले यूपी में बन सकता है नया गठबंधन
गठबंधन की अगुवाई स्वामी प्रसाद मौर्य कर सकते हैं
ओवैसी की पार्टी मुख्य घटक दल बनाई जा सकती है
इसी हफ्ते स्वामी के नेतृत्व में गठबंधन का होगा एलान
AIMIM, पीस पार्टी, आजाद समाज पार्टी होगी शामिल
सपा, कांग्रेस से नाराज दल गठबंधन में जुड़ सकते हैं
[27/03, 12:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: अम्बेडकरनगर
ब्लाक प्रमुख देविका वर्मा,उनके पति आनंद वर्मा बीजेपी में शामिल
पति-पत्नी ने कल समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया था
लखनऊ में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बीजेपी में शामिल कराया
आनंद वर्मा सपा में जिला उपाध्यक्ष,पत्नी सपा की ब्लॉक प्रमुख थीं
सपा से इस्तीफा देकर आज दोनों बीजेपी में शामिल हुए
ज्वॉइनिंग के समय बीजेपी प्रत्याशी रितेश पाण्डेय भी मौजूद रहे
[27/03, 12:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ*

नए गठबंधन की खबर पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

नए गठबंधन की खबर को स्वामी ने आधारहीन बताया

स्वामी प्रसाद ने कहा, इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे

इंडिया गठबंधन देश की आवश्यकता – स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद की पार्टी RSSP इंडिया गठबंधन के साथ रहेगी
[27/03, 12:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेकिंग न्यूज*

आज़म खां के दबाव को समाजवादी पार्टी ने झटक दिया। मुरादाबाद सीट अब एसटी हसन ही वहां चुनाव लड़ेंगे। रुचि वीरा को पार्टी ने नामांकन करने से मना कर दिया है। कल रात एसटी हसन का टिकट कटने के बाद से पार्टी समर्थकों में नाराजगी थी। दरअसल आजम खान किसी भी कीमत पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे। रुचि बिजनौर की रहने वाली हैं। उनका मुरादाबाद से कोई वास्ता भी नही था। लेकिन अब आज़म खां जो सीतापुर जेल में बंद है उनकी करीबी को समाजवादी पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है की हसन ही कैंडिडेट होंगे।
[27/03, 12:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *केजरीवाल पर दिल्ली HC में सुनवाई टली……..!!*

ED ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से मांगा समय।
[27/03, 12:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: Delhi police Headquarter and Delhi BJP president:

*दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य नेता पहुंचे दिल्ली पुलिस मुख्यालय*

ED कस्टडी में केजरीवाल द्वारा जारी पत्र की शिकायत करने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुचे है

*BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली पुलिस कॉमिशनर से मुलाकात करके शिकायत कॉपी दी*

शिकायत केजरीवाल और जो लोग केजरीवाल के पत्र पढ़ रहे है उनके खिलाफ की गई।
[27/03, 12:36 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में 6 माओवादी ढेर.*
[27/03, 12:38 pm] Shobhit Shukla Barabanki: दिल्ली हाई कोर्ट ने चेतावनी दी कि कोर्ट परिसर के अंदर अगर कोई वकील विरोध प्रदर्शन करता है या कोर्ट के कामकाज को बाधित करता है तो उसे उसका सख्त नतीजा भुगतना होगा।

कोर्ट ने कहा- किसी को भी कोर्ट का रुख करने के मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। अगर किसी ने ऐसा किया तो हम उस पर एक्शन लेंगे

एक वकील ने आम आदमी पार्टी की लीगल सेल की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट मे विरोध प्रदर्शन के आव्हान का मामला एक्टिंग चीफ जस्टिस के सामने रखा था
[27/03, 12:38 pm] Shobhit Shukla Barabanki: प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आर्य महिला डिग्री कालेज से छंटनी शुदा चपरासी को श्रम अदालत वाराणसी द्वारा छंटनी प्रक्रिया सही मानने के बावजूद पुनः नियुक्ति करने के पारित अवार्ड 5 दिसंबर 23 पर रोक लगा दी है और विपक्षी कर्मी को नोटिस जारी कर याचिका पर जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।

यह आदेश जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने श्री आर्य महिला हितकारी महापरिषद की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।
[27/03, 12:38 pm] Shobhit Shukla Barabanki: प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर, थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में एक महिला को नग्न कर घुमाने व मार-पीट के मामले में आरोपी सचिन सोनकर उर्फ विवेक की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है और एसपी जौनपुर को मामले की पुनः विवेचना कराने का निर्देश दिया है तथा रिपोर्ट मांगी है।

कोर्ट ने एस पी से कुछ आरोपियों का नाम हटाने व कुछ को जमानत मिल जाने के कारण सहित हलफनामा मांगा है। अर्जी की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी।

यह आदेश जस्टिस शेखर कुमार यादव ने दिया है।
[27/03, 4:37 pm] +91 91986 08888: वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शर्मा के निधन पर यूपीडब्लूजेयू ने जताया शोक

लखनऊ, 27 मार्च, जाने माने पत्रकार, राजनैतिक विश्लेषक व पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त ज्ञानेंद्र शर्मा के निधन पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) ने गहरा शोक जताया है। ज्ञानेंद्र शर्मा का बुधवार सुबह राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। लगभग 80 वर्ष के ज्ञानेंद्र जी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि झांसी जिले के मऊरानीपुर निवासी ज्ञानेंद्र शर्मा 70 के दशक में राजधानी लखनऊ आए और पांच दशकों में राजनैतिक पत्रकारिता में अपनी धाक जमाते हुए अपनी खबरों का लोहा मनवाया। उन्होंने बताया कि ज्ञानेंद्र जी ने दैनिक हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, दैनिक जागरण, लखनऊ, स्वतंत्र भारत, लखनऊ, जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ, नवभारत टाइम्स, समाचार भारती व एमपी क्रानिकल आदि अखबारों में उच्च पदों पर नियमित सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त वह आखिरी सांस तक लगातार लेखन कार्य से जुड़े रहे।
टीबी सिंह ने कहा कि ज्ञानेंद्र जी ने पत्रकार यूनियनों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संघर्ष की अगुवाई की थी। उन्होंने बताया कि बीते साल ही मासिक पत्रिका मीडिया के 25 साल पूरे होने पर इसमें नियमित लेखन करते रहे ज्ञानेंद्र जी को रजत सम्मान दिया गया। पत्रकारिता जगत में उनकी दीर्घकालीन सेवाओं के लिए यूपीडब्लूजेयू ने भी उन्हें अमृत सम्मान दिया था।

About The Author