बाराबंकी26जून24एसपी ने किया आठ थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
– थाना जहांगीराबाद व कुर्सी प्रभारी भेजे गए पुलिस लाइन
बाराबंकी। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को आठ प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। जिसके अनुसार अब तक प्रभारी निरीक्षक थाना जहांगीराबाद रहे निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी को पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं इनकी जगह पर प्रभारी जन सूचना सेल निरीक्षक रही गीता द्विवेदी को जहांगीराबाद थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक कुर्सी रहे निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला को पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं इनकी जगह पर अब तक थानाध्यक्ष सुबेहा रहे गजेंद्र प्रताप सिंह को थाना कुर्सी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य उप निरीक्षक ज्योति वर्मा थाना बड्डूपुर से पुलिस लाइन भेजी गई है। इनकी जगह पर थानाध्यक्ष घुंघटेर रहे उपनिरीक्षक मनोज कुमार को बड्डूपुर थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह प्रभारी चुनाव सेल रहे निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल प्रभारी निरीक्षक थाना दरियाबाद बनाए गए है। प्रभारी आईजीआरएस रहे निरीक्षक संजीव कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना सुबेहा बनाए गए है। थानाध्यक्ष लोनीकटरा रहे उप निरीक्षक अंकित त्रिपाठी थानाध्यक्ष घुंघटेर बनाए गए है। चौकी प्रभारी बिशनपुर थाना देवा रहे उप निरिक्षक दौमित्र सेन रावत को थानाध्यक्ष लोनी कटरा बनाया गया है। इसी तरह चुनाव सेल में तैनात उप निरीक्षक संतोष कुमार को थानाध्यक्ष बदोसराय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*