बाराबंकी25जुलाई24*रामनगर के हेतमापुर तटबन्ध पर किया गया माॅक एक्सरसाइज
—————————–
बाराबंकी , 25 जुलाई । उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में प्रदेश के बाढ़ के प्रति अतिसंवदनशील एवं संवेदनशील 44 जनपदों में माॅक एक्सरसाइज कराया जा रहा है, जिसके क्रम में आज जनपद मकी तहसील रामनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हेतमापुर तटबन्ध पर आज माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस माॅक एक्सरसाइज के आयोजन व संचालन से सम्बन्धित गतिविधियों व कार्यवाहियों के निरीक्षण हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली, व भारत सरकार एवं राजस्व विभाग तथा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उच्चाधिकारी निर्धारित आयोजन स्थल पर उपस्थित रहें।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,