बाराबंकी25जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर बाराबंकी की खास खबरें
[25/07, 9:06 pm] Shobhit Shukla Barabanki: जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी
—————————–
बाराबंकी, 25 जुलाई। लेस्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी, पीवीएसएम, एवीएसएम, बीएसएम मा० उपाध्यक्ष (मुख्य सचिव स्तर् उ०प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आज सम्पन्न राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का 14:15 बजे से 15:00 बजे तक स्थलीय भ्रमण कर IRS facilities & TSP Protection established at District Barabanki एवं 16:00 बजे से इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर, जनपद बाराबंकी से उत्तर प्रदेश के 44 जनपदों में सम्पन्न मॉक एक्सरसाइज की डीब्रीफिंग की गयी।
[25/07, 9:06 pm] Shobhit Shukla Barabanki: जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी
——————————
सरकारी कार्यालयों में अवैध रूप से संलिप्त बिचौलियों व प्राइवेट कर्मचारियों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान , 13 व्यक्ति अवैध रूप से पाये गए संलिप्त
——————————
बाराबंकी, 25 जुलाई। शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यों में बिचौलियों के हस्तक्षेप को समाप्त किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार के निर्देशन में उप संभागीय परिवहन अधिकारी, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय एवं समस्त तहसील कार्यालयों व चिकित्सालयों मे अवैध रूप से संलिप्त बिचौलिये व प्राइवेट कर्मचारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे से गयारह व्यक्ति आर०टी०ओ कार्यालय परिसर से, दो व्यक्ति जिला चिकित्सलयो से, इस प्रकार कुल 13 व्यक्ति अवैध रूप से संलिप्त पाये गये । इन 13 व्यक्तियों के विरूद्ध उचित विधिक कार्यवाही की गयी है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री अ. सुदन द्वारा जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण / छापेमारी किया गया। टीम के पहुँचते ही आस-पास उपस्थित बिचौलिये भागने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ा गया। मौके पर 02 अनाधिकृत व्यक्ति पुलिस द्वारा स्थल पर पकड़े गये । इन सभी व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री राल्ला पल्ली जगत साईं द्वारा पुलिस उपाधीक्षक साउथ, अपर जिलाधिकारी न्यायिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के साथ संयुक्त रूप से कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बाराबंकी में अपराह्न 12:30 बजे औचक निरीक्षण / छापेमारी किया गया। टीम के पहुँचते ही कार्यालय एवं आस-पास उपस्थित बिचौलिये भागने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ा गया। मौके पर 11 अनाधिकृत व्यक्ति पकड़े गये । पुलिस द्वारा स्थल पर पकड़े गये । इन सभी 11 व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त कार्यालय के बाहर 03 दुकानें जो सी०एस०सी० के रूप में पंजीकृत होकर दलालों के माध्यम से अनाधिकृत कार्य में सलिप्त थे, को तत्काल बन्द कराया गया। और इनके लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्यवाही भी की जा रही है।
उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट श्री आर ए वर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री जटाशंकर, नायब तहसीदार श्री सुधाकर पाण्डेय और पुलिस निरीक्षक श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी के साथ तहसील तहसील कार्यालय और रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि मौके पर कोई भी व्यक्ति बिचौलिये के रूप में नहीं पाया गया
उपजिलाधिकारी फतेहपुर श्री राजेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा उपनिबन्धक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कोई भी बिचौलिया मध्यस्ता करते हुए नहीं पाया गया।उपजिलाधिकारी रामनगर श्री पवन कुमार द्वारा आज तहसील रामनगर कार्यालय स्थित समस्त कार्यालयों, न्यायालयों तथा तहसील परिसर में स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यलय का गोपनीय ढंग से आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी प्राइवेट व्यक्ति कार्य करता हुआ नहीं पाया गया और न ही कोई बिचौलिया के रुप में चिन्हित हुआ। समस्त पटल सहायकों का कडे निर्देश दिये गये है कि भविष्य में यदि कोई भी बिचौलिया कार्य करता हुआ पाया जाता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर द्वारा उपनिबन्धक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कोई भी बिचौलिया मध्यस्ता करते हुए नहीं पाया गया।उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ द्वारा उपनिबन्धक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कोई भी बिचौलिया मध्यस्ता करते हुए नहीं पाया गया।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*