बाराबंकी23अक्टूबर*पटाखा बाजार का उद्घाटन पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने फीता काट कर किया*
*व्यापारी नेता राजीव गुप्ता बब्बी द्वारा लगाई जाने वाली पटाखा बाजार का उद्घाटन पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने फीता काट कर किया*
मेराज अहमद
जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के मौरंग मण्डी में प्रत्येक वर्ष की भांति दीपावली के अवसर पर व्यापारी नेता राजीव गुप्ता बब्बी द्वारा लगाई जाने वाली पटाखा बाजार का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि छोटे भाई बब्बी गुप्ता के प्रयास से प्रत्येक वर्ष यह पटाखा बाजार लगती है। जिसमें शहर के और कुर्ब जवार के छोटे कारीगर की आतिशबाजी पूरे जनपद ही नही लखनऊ तक खरीद कर जाती है। इन छोटे कारीगरों की कमर चाइनीज के पटाखों ने तोड़ दी है।लेकिन फिर भी अपनी हुनर की बदौलत यह अपना गुजर बशर कर रहे हैं।
इसी क्रम में न्यू पालिका बाजार में इफ्तिखार अहमद और अब्दुल्लाह नावेद के द्वारा अवध स्पाइसेस रेस्टोरेंट ( नानवेज ) का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने फीता काट कर किया।
आज पूर्व विधायक स्व रामचन्द्र बख्श सिंह के पुत्र, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा बबलू,के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव
*अरविंद कुमार सिंह गोप ने अजय वर्मा बबलू के जन्मदिन पर गुलदस्ता, और माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की*
।और दीर्घायु होने की कामना की।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति, इन्तिखान आलम नोमानी, ताज बाबा राइन, आसिफ सभासद, संजय निगम,संतोष जायसवाल, मुईद अहमद,परवेज अहमद,सैय्यद मो हारिस,मुश्ते हसन जुबेर जिम्मी, आवेश सलमानी,जावेद मालिक, एस पी निगम, आदि तमाम व्यापारी नेता उपस्थित रहे
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*