बाराबंकी20मार्च24*निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण
– चिकित्सक बाहर से ना मगाएं दवाइयां
– यूनिफॉर्म ना होने पर ट्रेनर बच्चों को किया अनुपस्थित
मसौली-बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के निदेशक डा0 रतन पाल सिंह सुमन ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका,ओपीडी रजिस्टर और दवा स्टॉक देखा। निरीक्षण में निदेशक ने इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, मेडिकल स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इसमें सीएचसी पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध मिलीं। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार को निर्देश दिया कि बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए। निदेशक ने कहा कि यदि कोई दवा सीएचसी पर उपलब्ध नहीं है, तो उसे जिला मुख्यालय से मंगवा लिया जाए। जितने भी मरीज सीएचसी पर इलाज कराने आ रहे हैं, यदि उनका आयुष्मान कार्ड बना है तो उनका इलाज उसी कैटेगरी में किया जाए। लेबर रूम सी एच सी परिसर की साफ सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान फार्मेसिस्ट की ट्रेनिंग ले रहे छात्र छात्राए बिना यूनिफार्म मे होने पर नाराजगी जताते हुए सभी को अनुपस्थित कर दिया। इस मौक़े पर डा0 वी के मौर्य, डा0 हारून रशीद अतीक डा0 प्रीति वर्मा फार्मेसिस्ट आर पी सिंह आदि लोग मौजूद रहे। जिससे पूर्व उन्होंने तहसील रामनगर के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव पहुंचकर विद्युत पूजन अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें