बाराबंकी2जुलाई25*जिलाधिकारी की चित्रकार रवि धीमान ने बनाई धागे से तस्वीर*
—————
बाराबंकी, 02 जुलाई। हरख क्षेत्र के ग्राम नानमऊ निवासी रवि धीमान ने धागे के माध्यम से जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी का एक अलौकिक चित्र तैयार किया है। जिसे देखकर जिलाधिकारी ने चित्रकार रवि की सराहना की। रवि धीमान का कहना है कि वो यह चित्र दस दिन की कड़ी मेहनत करके तैयार कर पाए हैं ।
एक एक धागे को फंसा फंसा कर यह चित्र तैयार किया गया है । इससे पहले भी रवि धीमान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में एक बड़ी रंगोली बनाकर अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। तथा मुख्यमंत्री जी के द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं। इस अवसर पर असद साजिद, विकास धीमान, उत्तम यादव, अभिषेक सोनी, त्रिकेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार20फरवरी 25* आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में समीक्षात्मक बैठक।
लखनऊ20फरवरी25*वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश करेंगे ,
कौशाम्बी07दिसम्बर24*परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024″ परीक्षा भवंस मेहता विद्याश्रम मे संपन्न*