बाराबंकी19अप्रैल24*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जैदपुर-बाराबंकी। थाना क्षेत्र अंतर्गत जैदपुर सफदरगंज मार्ग स्थित इंधौलिया नहर पर बीते 29 जनवरी को ज़ैदपुर से सफदरगंज की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने नहर के पास सड़क के किनारे ठेला पर परचून की दुकान लगाए कड़ेरा गांव निवासी ओम प्रकाश को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां पर उनका ईलाज किया गया। और उसके बाद हालत में सुधार होने पर होने घर लाया गया और तब से लेकर अभी तक लगातार घर पर रहकर उनका इलाज चल रहा था। वही बीते दिन गुरुवार को उनकी हालत गंभीर हुई और शाम करीब 5 बजे उनकी मौत हो गई। मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक ओम प्रकाश के पुत्र बबलू ने थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए उक्त चालक के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग उठाई है।
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत