May 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी19अप्रैल24*मावली माता मंदिर प्रांगण में चल रहे भद्रकाली मेला के साथ ही हो रहा रामलीला मंचन।

झाँसी19अप्रैल24*मावली माता मंदिर प्रांगण में चल रहे भद्रकाली मेला के साथ ही हो रहा रामलीला मंचन।

झाँसी19अप्रैल24*मावली माता मंदिर प्रांगण में चल रहे भद्रकाली मेला के साथ ही हो रहा रामलीला मंचन।

मऊरानीपुर । ग्राम भदरवारा में स्थित मावली माता मंदिर प्रांगण में चल रहे भद्रकाली मेला के साथ ही रात्रि में भागीरथी आदर्श रामलीला मंडल टोडीफतेपुर के कलाकारों द्वारा चित्रण सहित मंचन किया जा रहा है। जिसमें रामलीला मंडल अध्यक्ष हरनारायण शर्मा, व्यास धीरज कुमार, रामजी का किरदार चंद्र प्रकाश, लक्ष्मन पुष्पेन्द्र कुमार निभा रहे है। वही बबूल अंजाना, कमलेश कुमार, अफसर भाई, पिंटू भाई, अमित कुमार आदि कलाकार रामलीला में पात्र के रूप में अपनी अपनी भूमिका निभा रहे है। भदरवारा मेले में चल रही रामलीला को देखने के लिए ग्राम के साथ आसपास क्षेत्र से भारी भीड़ उमड़ी रही है। वही मंदिर के पुजारी विजय कुमार तिवारी ने बताया की चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पिछले अनेकों वर्षों से मां भद्राकाली मंदिर परिसर में दसवीं तिथि से लेकर पूर्णमासी तक रात्रि में विशेष मनमोहक कार्यक्रम आयोजित होते चले आ रहे है। जिसमें इस वर्ष 23 अप्रैल को दिन में हाथी, घोड़ों के द्वारा विशाल रुप में ताड़का का वध का आयोजन किया जायेगा उक्त सभी कार्यक्रम लोकसभा चुनावी आचार संहिता के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न जाएंगे जा रहे है।

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत खिलारा स्थित स्वामी वेदानंद ज्ञान एवं कौशल संस्थान विद्यालय में विशेष शैक्षिक तकनीकी कार्यशाला का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया।

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत नयागांव स्थित संविलियन विद्यालय में कथा आठ पास हुए छात्र, छात्राओं को परीक्षा परिणाम विवरण करके उन्हें स सम्मान विदाई दी गई। तथा नवीन छात्रों को प्रवेश के दौरान केक काटकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान साधूराम अहिरवार, प्रधानाध्यापक मुहम्मद रऊफ, अमित कुमार तिवारी, रामदास, अर्चना सिंह, अफ़रोज़ अंजुम, हरदेव पाल, असलम अली, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे

मऊरानीपुर । ग्राम बुखारा, भदरवारा, ऊसरन, अटारन, बसरिया, धायपुरा, बरुआमाफ से लेकर देवरीघाट के बांध तक झांसी खजुराहो फोरलेन पर कहीं भी यात्री प्रतीक्षालय नही बने होने से राहगीरों को धूप में खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है। बसरिया निवासी आशाराम पटेल, कुंजीलाल सैन, विश्वविजय पटेल, सुरेन्द्र पटेल, देवरीघाट निवासी जगतराज रिछारिया, हरपाल सिंह, संजय सिंह राना, सुरेश श्रीवास, धायपुरा के अरुण रावत, मुन्नालाल यादव, बरुआमाफ के रामकुमार, शिवदयाल कुशवाहा आदि ग्रामीणों ने फोरलेन पर यात्री प्रतीक्षालय बनबाए जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । जब से झांसी खजुराहो फोरलेन बन गई है तभी से रोडवेज व प्राइवेट यात्री बसें सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से निकल रही। जिससे झांसी से राठ, पनवाड़ी, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी, बरुआसागर, ओरछा, नौगांव, छतरपुर, खजुराहो आदि शहरों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को पांच किलोमीटर अतरित दूरी तय करके फोरलेन पर जाना पड़ता है। जिसमें रात्रि में राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। जबकि कार्यालय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम झांसी एवं राठ डिपो द्वारा बार बार आदेश पत्र जारी करने के बाद भी तथा खिलारा, भण्डरा के ग्रामीणों द्वारा बराबर शिकायतें संबंधित विभाग से करने के बाद भी राठ से झांसी मार्ग पर संचालित बसों पुराने झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से नही निकल रही है। जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले ग्रामीणों एवं सरकारी कर्मचारी लगाकर परेशान हो रहे है। इसके अलावा परिवहन विभाग को भारी आर्थिक क्षति पहुंची रही है। जबकि खजुराहो, झांसी, राठ सड़क मार्ग पर चालीस बसों को परिमिट पुराने मार्ग से ही निकलने के लिए जारी है। जिससे परिवहन विभाग द्वारा बार बार निर्देशित किया गया है कि किसी भी दशा में बसों का संचालन सीधे फोरलेन से नही करते हुए पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी मिर्जापुर से ही सभी प्रकार की निजी तथा सरकारी बसों को निकाला जाय। विभिन्न बार परिवहन निगम द्वारा जारी किए गए पत्रों में उल्लेख किया गया है कि यदि निर्देश के बाद भी परिवहन में बदलाव नही किया जाता है और कोई परिवाद प्राप्त होता है तो संबंधित बस मालिकों एवं चालकों के खिलाफ कठोरतम कार्यावाही अमल में लाई जाएगी जिसका कढ़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। यह आदेश वरिष्ट केंद्र प्रभारी राठ तथा परिवहन विभाग आरटीओ झांसी द्वारा दिये गये है। फिर भी राठ से झांसी डिपो व निजी बस तथा छतरपुर प्राइवेट बसों वाले लगातार आदेशों की अनदेखी करते हुए अपनी मनमानी कर रहे है। क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

About The Author