बाराबंकी17अक्टूबर* समाजवादी पार्टी के मेला कैम्प कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने फीता काट कर किया*
अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपीआजतक
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विश्वविख्यात देवा शरीफ में हजरत हाजी वारिस अली शाह रहमत उल्लाह अलेह के सालाना उर्स के मौके पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवा महोत्सव का दस दिवसीय का आयोजन हो रहा है।
इस मौके पर देवा मेला के नुमाईश मैदान में समाजवादी पार्टी के मेला कैम्प कार्यालय का उद्घाटन निवर्तमान जिला अध्यक्ष अयाज अहमद की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने फीता काट कर किया।उनके साथ सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव जी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सपा संरक्षक महबूब नेता आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, और सुरेश यादव, जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
दस दिवसीय लगने वाले मेले में पूरे देश से जायरीन आते हैं और अपनी हाजरी हाजी वारिस अली शाह के आस्ताने पर लगाकर फैजआब होते हैं इस मेले में प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। जिसमें सूफियाना कलाम,कव्वाली,कवि सम्मेलन, आल इण्डिया मुशायरा, म्यूजिक कांफ्रेंस, लाफ्टर शो,हाकी टूर्नामेंट,कुश्ती, बैटमिनटन, आदि तमाम कार्यक्रम हैं। यह मेला लगभग सौ वर्षों से आयोजित होता चला आ रहा है।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,प्रीतम सिंह वर्मा,नसीम कीर्ति, वीरेन्द्र मौर्य प्रधान,हशमत अली गुड्डू,इरशाद मालिक,कामता यादव, शाफे जुबैरी, विनय यादव,पूनम यादव,ललित मिश्रा,रिंकू विश्वकर्मा,शिवा यादव,तरन्नुम, आफाक अली, संतोष जायसवाल, नन्हें यादव प्रधान,कमलेश यादव प्रधान,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन